ETV Bharat / state

कोडरमा: भारी बारिश से मिट्टी का घर हुआ जमींदोज, पीड़ित का आरोप- कमीशन के कारण नहीं बना पीएम आवास - कोडरमा में हुआ जलजमाव

पिछले चार दिनों से कोडरमा में लगातार बारिश हो रही है. यह बारिश लोगों के लिए आफत बनकर आ गई. पूरे इलाके में सभी जगहों पर जलजमाव हो गया है, साथ ही कई मिट्टी से बने घर ध्वस्त हो गया.

आफत की बारिश
author img

By

Published : Sep 29, 2019, 5:59 PM IST

कोडरमा: जिले में लगातार हो रही बारिश अब लोगों पर कहर बनकर टूट रहा है. कोडरमा के चंदवारा प्रखंड के पश्चिमी पंचायत का हाल बेहाल हो गया है. चारों तरफ पानी ही पानी जमा हो गया है, जिससे लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

देखें पूरी खबर

बारिश के कारण चंदवारा प्रखंड के पश्चिमी पंचायत के रहने वाले बसंत स्वर्णकार का घर गिर गया, जिसमें उसका बेटा मिट्टी में दब गया, जिसे कड़ी मशक्क्त के बाद स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया. घटना के समय सभी लोग सो रहे थे. हाल ही में बसंत स्वर्णकार का नाम पीएम आवास योजना की सूची में दर्ज हुआ था, उसकी शिकायत है कि पंचायत सेवक को कमीशन नहीं देने के कारण उसके आवास निर्माण में देरी हो रही है.

इसे भी पढ़ें:- कोडरमा में चार दिनों से लगातार हो रही बारिश, घर छोड़ लोग दूसरे जगह ले रहे शरण

बसंत के अनुसार, वह इस आपदा में हुए नुकसान की भरपाई के लिए सरकारी मदद के इंतजार में है. वहीं, बसंत की मां ने बताया कि अचानक घर गिर जाने से परिवार के सामने बड़ी विपत्ति आ गई है. इस घटना के बाद उपायुक्त रमेश घोलप ने सभी सीओ को प्रभावित इलाकों का दौरा करने के साथ-साथ इस आपदा के कारण होने वाले नुकसान का आकलन करने का निर्देश दिया है.


वहीं, 20 सूत्री अज्जू सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना गरीब और बेघरों को घर मुहैया कराने की योजना है, लेकिन कमीशन खोरी के चक्कर में कई जगहों पर अमीर परिवारों को घर मिल गया है, तो कई जगह पर जरूरतमंद आज भी मिट्टी के घरों में या झोपड़ी में रहने को मजबूर हैं.

इस संबंध में चंदवारा अंचलाधिकारी मोहम्मद मुजाहिद अंसारी ने कहा कि पीड़ित परिवार को आपदा राहत कोष से लाभ पहुंचाया जाएगा. उन्होंने बताया कि फिलहाल अंचल निरीक्षक को बसंत स्वर्णकार को हुए नुकसान का आकलन करने का निर्देश दे दिया है.

कोडरमा: जिले में लगातार हो रही बारिश अब लोगों पर कहर बनकर टूट रहा है. कोडरमा के चंदवारा प्रखंड के पश्चिमी पंचायत का हाल बेहाल हो गया है. चारों तरफ पानी ही पानी जमा हो गया है, जिससे लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

देखें पूरी खबर

बारिश के कारण चंदवारा प्रखंड के पश्चिमी पंचायत के रहने वाले बसंत स्वर्णकार का घर गिर गया, जिसमें उसका बेटा मिट्टी में दब गया, जिसे कड़ी मशक्क्त के बाद स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया. घटना के समय सभी लोग सो रहे थे. हाल ही में बसंत स्वर्णकार का नाम पीएम आवास योजना की सूची में दर्ज हुआ था, उसकी शिकायत है कि पंचायत सेवक को कमीशन नहीं देने के कारण उसके आवास निर्माण में देरी हो रही है.

इसे भी पढ़ें:- कोडरमा में चार दिनों से लगातार हो रही बारिश, घर छोड़ लोग दूसरे जगह ले रहे शरण

बसंत के अनुसार, वह इस आपदा में हुए नुकसान की भरपाई के लिए सरकारी मदद के इंतजार में है. वहीं, बसंत की मां ने बताया कि अचानक घर गिर जाने से परिवार के सामने बड़ी विपत्ति आ गई है. इस घटना के बाद उपायुक्त रमेश घोलप ने सभी सीओ को प्रभावित इलाकों का दौरा करने के साथ-साथ इस आपदा के कारण होने वाले नुकसान का आकलन करने का निर्देश दिया है.


वहीं, 20 सूत्री अज्जू सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना गरीब और बेघरों को घर मुहैया कराने की योजना है, लेकिन कमीशन खोरी के चक्कर में कई जगहों पर अमीर परिवारों को घर मिल गया है, तो कई जगह पर जरूरतमंद आज भी मिट्टी के घरों में या झोपड़ी में रहने को मजबूर हैं.

इस संबंध में चंदवारा अंचलाधिकारी मोहम्मद मुजाहिद अंसारी ने कहा कि पीड़ित परिवार को आपदा राहत कोष से लाभ पहुंचाया जाएगा. उन्होंने बताया कि फिलहाल अंचल निरीक्षक को बसंत स्वर्णकार को हुए नुकसान का आकलन करने का निर्देश दे दिया है.

Intro:लगातार हो रही बारिश अब कहर बनकर लोगों पर टूट रहा है। कोडरमा के चंदवारा प्रखंड के पश्चिमी पंचायत के रहने वाले बसन्त स्वर्णकार का घर लगातार हो रही बारिश के कारण गिर गया है। इस घटना में बसन्त स्वर्णकार का बच्चा घर में ही दब गया था जिसे स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। घटना उस वक्त घटी जब घर के सारे लोग सो रहे थे। फिलहाल घर गिर जाने के कारण बसन्त स्वर्णकार को बड़ी क्षति हुई है और उसके अपने परिवार के साथ रहने बसने की समस्या उत्पन्न हो गई है। बसन्त स्वर्णकार अपने परिवार के साथ सालों से इस मिट्टी के मकान में रहता रहा था, हाल ही में उसका नाम है पीएम आवास योजना की सूची में दर्ज हुआ था लेकिन उसकी शिकायत है कि पंचायत सेवक को कमीशन नहीं देने के कारण उसके आवास निर्माण में देरी हो रही है। अगर पीएम आवास योजना के तहत उसका पक्का मकान बन गया होता तो आज परिवार के सामने यह समस्या खड़ी नहीं होती। Body:बसन्त के अनुसार वह इस आपदा में हुए नुकसान की भरपाई के लिए सरकारी मदद के इंतजार में है। वही बसन्त की मां ने बताया कि अचानक घर गिर जाने से परिवार के सामने बड़ी विपत्ति आ गई है और अब उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि जाएं तो जाएं कहां। गौरतलब है कि पिछले तीन-चार दिनों से कोडरमा में लगातार बारिश हो रही है और शुक्रवार की रात से लगातार मूसलाधार बारिश के कारण कई इलाकों में जलजमाव के साथ मिट्टी के कई मकानों के गिरने की बात भी सामने आ रही है। बहरहाल उपायुक्त रमेश घोलप ने सभी सीओ को प्रभावित इलाकों का दौरा करने के साथ-साथ इस आपदा के कारण होने वाले नुकसान का आकलन करने का निर्देश दिया है।Conclusion:बसन्त स्वर्णकार के घर गिर जाने के मामले में 20 सूत्री अज्जू सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना गरीब और बेघरों को घर मुहैया कराने की योजना है लेकिन कमीशन खोरी के चक्कर में कई जगहों पर अमीर परिवारों को घर मिल गया है तो कई जगह पर जरूरतमंद आज भी मिट्टी के घरों में या झोपड़ी में रहने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि बसन्त स्वर्णकार प्रधानमंत्री आवास योजना का हकदार था और उसका नाम सूची में दर्ज भी था बावजूद इसके कमीशन देने से इंकार करने के कारण अब तक इन्हें पक्का मकान नहीं मिला। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को पूरे मामले की जांच करनी चाहिए और प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही बरतने वाले कर्मियो के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। इस संबंध में चंदवारा अंचलाधिकारी मोहम्मद मुजाहिद अंसारी ने कहा कि पीड़ित परिवार को आपदा राहत कोष से लाभ पहुंचाया जाएगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल अंचल निरीक्षक को बसंत स्वर्णकार को हुए नुकसान का आकलन करने का निर्देश दे दिया है।
बाइट :- बसन्त स्वर्णकार, पीड़ित
बाइट :- बसन्त स्वर्णकार, पीड़ित की माँ
बाइट :- अज्जु सिंह, 20 सूत्री उपाध्यक्ष
बाइट :- मो मुजाहिद अंसारी, सीओ, चंदवारा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.