कोडरमा: देश के अलग-अलग प्रांतों की सभ्यता और संस्कृति को जानने और समझने के लिए कोडरमा में ऑनलाइन एनसीसी के "एक भारत, श्रेष्ठ भारत" साप्ताहिक शिविर का आयोजन किया गया है. कोरोना वायरस के कारण इस बार यह कैंप ऑनलाइन आयोजित की गई. जिसमें बिहार-झारखंड के अलावा तमिलनाडु, पुडूचेरी और अंडमान- निकोबार के कैडेट भी जुड़े हैं, जो अपनी सभ्यता और संस्कृति को एक दूसरे के साथ साझा कर रहे हैं.
कोरोना के कारण ऑनलाइन जुड़ रहे एनसीसी कैडेट
इसे लेकर कोडरमा के राम लखन सिंह इंटर महाविद्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है. जहां से बिहार-झारखंड के अलावे दक्षिण भारत के अलग-अलग राज्यों के एनसीसी कैडेट ऑनलाइन जुड़ रहे हैं और एक दूसरे के साथ अपनी भाषा, संस्कृति और खान-पान को लेकर चर्चा कर रहे हैं.
सभ्यता और संस्कृति को कर रहे हैं साझा
बता दें कि एनसीसी 45 बटालियन की ओर से आयोजित इस कैंप में गूगल मीट के जरिए बिहार-झारखंड और दक्षिण भारत के डेढ़ सौ एनसीसी कैडेट हर दिन 3 घंटे के लिए एक दूसरे के साथ जुड़ रहे हैं. इसके साथ ही देश के दो अलग-अलग प्रांतों की सभ्यता और संस्कृति को एक दूसरे के साथ साझा कर रहे हैं. कैडेट भी मानते हैं कि इस तरह के आयोजन से उन्हें काफी कुछ लाभ मिल रहा है.
ये भी देखें- झारखंड में मानसून का असर, अगले 5 दिनों में हो सकती है जोरदार बारिश
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "एक भारत,श्रेष्ठ भारत"के नारे को एनसीसी के कैडेट साकार करने में जुटे हैं. हर बार शारीरिक रूप से आयोजित होने वाला यह कैंप कोरोना वायरस के कारण इस बार ऑनलाइन हो रहा है. बावजूद इसके दक्षिण भारत और बिहार झारखंड के एनसीसी कैडेट को एक दूसरे के सभ्यता संस्कृति को जानने और समझने का मौका भी मिल रहा हैं.