कोडरमा: शारदीय नवरात्र का आज पहला दिन है. आज मां दुर्गा के पहले स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा हो रही है. इसके साथ ही मां दुर्गा की प्रतिमा को जहां अंतिम रूप दिया जा रहा है, वहीं पूजा पंडालों को अंतिम रूप देने में कारीगर दिन रात लगे हुए हैं. दुर्गा पूजा पंडाल समितियों की ओर से दुर्गा पूजा की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है. कोडरमा के मडुवाटांड़ में दुर्गा पूजा की भव्य तैयारी की जा रही है. यहां बंगाल के दक्षिणेश्वर काली की थीम पर पूजा पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Navratri 2023: जैप परिसर में गोरखा जवानों की शक्ति पूजा, कलश स्थापना के साथ फायरिंग कर दी गई सलामी
इस भव्य पंडाल के निर्माण के लिए बंगाल के करीब दो दर्जन कारीगर पिछले 20 दिन से पंडाल निर्माण के कार्य मे लगे हुए हैं. साथ ही पूजा पंडाल परिसर के दायरे में भव्य मेला के आयोजन की भी तैयारी की जा रही है. पूजा पंडालों में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, इसके लिए पूजा पंडाल समितियों की ओर से व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं.
बच्चों के मनोरंजन के भी खास इंतेजाम: मेला में जहां कई तरह के खाने-पीने और खिलौने के स्टॉल लगाए जा रहे हैं, वहीं बच्चों के मनोरंजन के लिए एक से बढ़कर एक झूले भी लगाए जा रहे हैं. पूजा समिति के डब्लू दास ने बताया कि यहां 1970 से पूजा होते आ रही है. यहां बंगाल के कारीगरों द्वारा अलग-अलग मंदिरों की थीम पर आकर्षक षष्ठी से मां दुर्गा के पट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये जायेंगे.