कोडरमा: भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह कोडरमा सांसद अन्नपुर्णा देवी ने राज्य में किसानों से धान खरीद पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के रोक लगाए जाने को हास्यास्पद बताया है. सोमवार को झुमरी तिलैया में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची सांसद अन्नपुर्णा देवी ने कहा कि राज्य सरकार के इस फैसले से किसानों को आर्थिक रूप से क्षति हो रही है.
उन्होने कहा कि एक तो राज्य में पैक्स गोदामों को देर से खोला गया और दूसरी तरफ किसानों के उत्पादित धान की फसल को गिला होने का हवाला देकर उसकी खरीद पर रोक लगा दिया है, जो गलत फैसला है. उन्होने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए कई कदम उठा रही है तो झारखंड में राज्य सरकार किसानों का नुकसान पहुंचाने पर प्रयासरत है. अन्नपुर्णा देवी ने कहा कि मुख्यमंत्री किसानों से धान खरीद पर राज्य का खजाना खाली हाेने की बात कह रहे है, जो हास्यास्पद है. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से किसानों के हित में जल्द से जल्द धान की खरीद शुरू करने की मांग की है.
ये भी पढ़े- लातेहार के जंगल में छापेमारी, नक्सलियों के छुपाए 9 केन बम बरामद
उन्होंने बताया कि धान की खरीद शुरू नहीं होने से एक बार फिर बिचौलिया हावी होने लगे हैं. मजबुरन किसानों को अपनी फसल औने पौने दामों पर बेचना पड़ रहा है. जब किसान अपनी फसल नुकसान पर बेच ही देंगे तो पैक्स गोदामों की शुरूआत किए जाने का क्या फायदा होगा. उन्होने कहा कि किसान पाई पाई जोड़कर खेती की है और अब जब उन्हें मुनाफा कमाने का समय आया तो राज्य सरकार के इस फैसले से किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है. सरकार के इस फैसले से किसान मर्माहात है.