कोडरमा: मरकच्चो थाना क्षेत्र के नावाडीह में मां-बेटी का शव कुएं में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. महिला की पहचान रीना देवी के रूप में की गई है. मृतक रीना देवी अपने एक वर्षीय पुत्री के साथ कुछ दिनों से लापता थी. घटना की सूचना पर मरकच्चो पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और गांव वालों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर रीना के पति राजेश दास ने मरकच्चो थाना में अपनी पत्नी रीना देवी और 1 साल की बेटी रिषिका कुमारी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी.
ये भी पढ़ें-विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सुनवाई, झारखंड हाई कोर्ट ने की निष्पादित
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गांव की कुछ महिलाएं बकरी चराने के लिए जंगल की ओर गयी थी और महिलाएं जब बकरी चराने के बाद वापस घर लौट रही थी तो रास्ते में सुनसान जगह पर कुएं में दो लाशें तैरती देखी. इसकी सूचना गांव वालों को दी गयी और देखते ही देखते यह खबर गांव में आग की तरह फैल गयी जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
इधर, घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने बताया कि रीना की शादी 2014 में राजेश दास के साथ तय हुई थी और शादी के कुछ दिनों के बाद से ही मृतिका रीना देवी को उसके ससुराल वाले प्रताड़ित करने लगे थे. मृतिका के भाई संजय दास की माने तो रीना के ससुराल वाले पचास हजार रुपए नगद और एक बाइक की मांग कर रहे थे और इसके लिए महिला के साथ मारपीट भी की जाती थी. वहीं, रीना के भाई संजय दास ने आरोप लगाया है कि उसकी बहन की हत्या की गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.