ETV Bharat / state

गांव की महिला पंचायत का तुगलकी फरमान, महिला की पिटाई के बाद निर्वस्त्र कर काटे बाल

कोडरमा जिले के मरकच्चो प्रखंड में एक महिला को महिलाओं की कथित पंचायत ने जमकर पीटा और निर्वस्त्र कर उसके बाल भी काट डाले. महिला पर आरोप है कि उसके भतीजे के साथ संंबंध थे. जबकि महिला का कहना है कि वो भतीजे से शारीरिक शोषण झेल रही थी और जब उसने ये बात हिम्मत कर बताई तो उसे ही गलत ठहरा दिया गया.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Aug 25, 2019, 5:16 PM IST

Updated : Aug 25, 2019, 5:24 PM IST

कोडरमा: जिले के मरकच्चो प्रखंड में अपने भतीजे से शारीरिक शोषण झेल रही एक महिला को महिलाओं की कथित पंचायत ने जमकर पीटा और निर्वस्त्र कर उसके बाल भी काट डाले. पीड़ित महिला ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.

जानकारी देते एसपी

निर्वस्त्र कर उसके बाल भी काटे
बता दें कि भतीजे के द्वारा किए जा रहे शारीरिक शोषण का दोष भी एक महिला पर मढ़ दिया गया. जिसके बाद महिलाओं की कथित पंचायत ने पीड़ित महिला को घर से पंचायत तक घसीट कर लाया और उसके साथ जमकर मारपीट की. उसके बाद उसे निर्वस्त्र कर उसके बाल भी काट डाले.

महिला को बताया बदचलन
पीड़ित महिला की माने तो पिछले 3 महीने से पति की गैर मौजूदगी में उसका भतीजा लगातार उसका शारीरिक शोषण करता आ रहा था. जब यह बात उसने लोगों को बताई तो उस पर ही सारा आरोप लगाकर गांव की कथित महिला पंचायत ने उसे बदचलन करार देते हुए उसके साथ मारपीट की.

पति ने रोकने का किया प्रयास
फिलहाल, पंचायत के तुगलकी फरमान और सजा के बाद पीड़ित महिला और उसका पूरा परिवार डरा सहमा है. जिस दिन महिलाओं की भरी पंचायत महिला को सजा सुनाने के लिए पंचायत ले जा रही थी, उसके एक दिन पहले ही उसका पति अपने घर वापस लौटा था. उसे इस घटना के बारे में कुछ भी पता नहीं था. हालांकि जब उसकी पत्नी को महिलाओं के कथित पंचायत द्वारा घर से घसीटते हुए ले जाया जा रहा था तब उसने महिलाओं को रोकने का प्रयास भी किया. लेकिन उसकी सुनने वाला कोई नहीं था.

ये भी पढ़ें- गोड्डा में मॉब लिंचिंग का शिकार होने से बचा युवक, चोरी की नीयत से घुसा था घर में

एसडीपीओ को जांच का निर्देश
मामले की जानकारी देते हुए कोडरमा एसपी एम तमिलवानन ने बताया कि 11 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले के सुपरविजन के लिए एसडीपीओ को निर्देश दिया गया है.

कोडरमा: जिले के मरकच्चो प्रखंड में अपने भतीजे से शारीरिक शोषण झेल रही एक महिला को महिलाओं की कथित पंचायत ने जमकर पीटा और निर्वस्त्र कर उसके बाल भी काट डाले. पीड़ित महिला ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.

जानकारी देते एसपी

निर्वस्त्र कर उसके बाल भी काटे
बता दें कि भतीजे के द्वारा किए जा रहे शारीरिक शोषण का दोष भी एक महिला पर मढ़ दिया गया. जिसके बाद महिलाओं की कथित पंचायत ने पीड़ित महिला को घर से पंचायत तक घसीट कर लाया और उसके साथ जमकर मारपीट की. उसके बाद उसे निर्वस्त्र कर उसके बाल भी काट डाले.

महिला को बताया बदचलन
पीड़ित महिला की माने तो पिछले 3 महीने से पति की गैर मौजूदगी में उसका भतीजा लगातार उसका शारीरिक शोषण करता आ रहा था. जब यह बात उसने लोगों को बताई तो उस पर ही सारा आरोप लगाकर गांव की कथित महिला पंचायत ने उसे बदचलन करार देते हुए उसके साथ मारपीट की.

पति ने रोकने का किया प्रयास
फिलहाल, पंचायत के तुगलकी फरमान और सजा के बाद पीड़ित महिला और उसका पूरा परिवार डरा सहमा है. जिस दिन महिलाओं की भरी पंचायत महिला को सजा सुनाने के लिए पंचायत ले जा रही थी, उसके एक दिन पहले ही उसका पति अपने घर वापस लौटा था. उसे इस घटना के बारे में कुछ भी पता नहीं था. हालांकि जब उसकी पत्नी को महिलाओं के कथित पंचायत द्वारा घर से घसीटते हुए ले जाया जा रहा था तब उसने महिलाओं को रोकने का प्रयास भी किया. लेकिन उसकी सुनने वाला कोई नहीं था.

ये भी पढ़ें- गोड्डा में मॉब लिंचिंग का शिकार होने से बचा युवक, चोरी की नीयत से घुसा था घर में

एसडीपीओ को जांच का निर्देश
मामले की जानकारी देते हुए कोडरमा एसपी एम तमिलवानन ने बताया कि 11 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले के सुपरविजन के लिए एसडीपीओ को निर्देश दिया गया है.

Intro:कोडरमा में मरकच्चो प्रखंड के दोंगोडीह गांव में अपने भतीजे से शारीरिक शोषण झेल रही एक महिला को महिलाओं की कथित पंचायत ने जमकर मारपीट की और निर्वस्त्र कर उसके बाल भी काट डाले । बाहर हाल पीड़ित महिला ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है ।


Body:

अपने घर के दरवाजे पर बैठी यह वह अभागिन महिला है , इसे पहले तो अपने भतीजे की शारीरिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी और बाद में भतीजे के द्वारा किए जा रहे शारीरिक शोषण का दोष भी इस महिला पर मढ़ दिया गया जिसके बाद महिलाओं की कथित पंचायत ने पीड़ित महिला को घर से पंचायत तक घसीट कर लाया और उसके साथ जमकर मारपीट की गई उसके बाद उसे निर्वस्त्र कर उसके बाल भी काट डाले । पीड़ित महिला की मानें तो पिछले 3 महीने से पति की गैरमौजूदगी में उसका भतीजा लगातार उसका शारीरिक शोषण करता आ रहा था और जब यह बात उसने लोगों को बताई तो उस पर ही सारा आरोप लगाकर गाँव की कथित महिला पंचायत द्वारा उसे बदचलन करार देते हुए उसके साथ मारपीट की गई इतना ही नहीं भरी पंचायत में उसे निर्वस्त्र कर उसके बाल भी काट डाले गए ।

बाईट:-पीड़ित महिला ।

फिलहाल पंचायत के तुगलकी फरमान और सजा के बाद पीड़ित महिला और उसका पूरा परिवार डरा सहमा सा है ।जिस दिन महिलाओं की भरी पंचायत इस अभागिन महिला को सजा सुनाने के लिए पंचायत ले जा रही थी उसके 1 दिन पहले ही उसका पति अपने घर वापस लौटा था उसे इस घटना के बारे में कुछ भी पता नहीं था हालांकि जब उसकी पत्नी को महिलाओं के कथित पंचायत द्वारा घर ले घसीटते हुए ले जाया जा रहा था उसने महिलाओं को रोकने का प्रयास भी किया लेकिन उसके सुनने वाला कोई नहीं था वह लाचार और बेबस होकर पंचायत के सामने सर झुकाकर सारा माजरा देखता रहा ।

बाईट:-पीड़ित महिला का पति ।

इस पूरे कांड में पीड़ित महिला को गांव के ही एक मंदिर के पास लगाई गई महिलाओं की पंचायत में बुलाकर यह सजा सुनाई गई । पंचायत द्वारा महिला की न सिर्फ पिटाई की गई बल्कि निर्वस्त्र कर उसके बाल भी काट डाले गए । जिसके बाद पीड़ित महिला ने नवलसाही थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है । मामले की जानकारी देते हुए कोडरमा एसपी एम तमिलवानन ने बताया कि 11 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले के सुपरविजन के लिए एसडीपीओ को निर्देश दिया गया है ।

बाईट:-एम तमिल्वेनन ,कोडरमा एसपी ।

मरकच्चो प्रखंड के देवीपुर पंचायत के दोंगोडीह गांव में इस महिला के साथ हुए अमानवीय व्यवहार से पंचायत के मुखिया भी हैरान है , मुखिया राजीव पांडे की मानें तो कुछ लोगों के इशारे पर ग्राम पंचायत से अलग महिलाओं की पंचायत बुलाकर इस महिला को इस तरह की सजा सुनाई गई है जो कहीं से भी तर्कसंगत नहीं है ,उन्होंने कहा कि सजा सुनाने के लिए न्यायालय है इस तरह की पंचायत लगाकर तुगलकी फरमान सुनाना कानून को चुनौती देने के बराबर हैं ।

बाईट:-राजीव पांडे ,मुखिया ,देवीपुर पंचायत।



Conclusion:
पीड़ित महिला और उसके भतीजे के साथ अवैध संबंधों की कहानी के पीछे की वजय चाहे जो भी हो यह पुलिस के लिए जाँच का विषय हैं । लेकिन सुदूरवर्ती गांव में आज भी इस तरह की पंचायतें बुलाकर तुगलकी फरमान के साथ-साथ सजा देने की घटना सामने आ रही हैं ,एक महिला के साथ इस तरह का अमानवीय व्यवहार कहीं से भी न्याय संगत नहीं है ।
Last Updated : Aug 25, 2019, 5:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.