कोडरमा: तेलंगना के अलग-अलग इलाके से 1550 प्रवासी मजदूरों को लेकर स्पेशल ट्रेन सुबह कोडरमा पहुंची. इस स्पेशल ट्रेन में मजदूरों के अलावे उनके परिवार और बच्चे भी शामिल थे. सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए सभी मजदूरों को स्टेशन परिसर से बाहर निकाला गया और स्क्रीनिंग के बाद फूड पैकेट और पानी की बोतले देकर मजदूरों को बसों में बिठाकर उनके घर के लिए रवाना किया गया. प्रवासी मजदूरों ने लॉकडाउन के कड़वे अनुभव बताते हुए घर वापसी के सुखद पहलू को साझा किया और सरकार के साथ रेल मंत्रालय के प्रति आभार जताया.
श्रमिक स्पेशल ट्रेन से मजदूरों के आगमन को लेकर कोडरमा स्टेशन पर विशेष इंतजाम किए गए थे. मजदूरों के आगमन से लेकर उनके प्रस्थान के बीच मजदूरों की बारीकी से जांच और उन्हें जरूरत के सामान दिए जाने को लेकर व्यवस्था की गई थी. इस दौरान जिला प्रशासन के आला अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम मौजूद थी. एसडीओ विजय वर्मा ने बताया कि सम्मान के साथ मजदूरों को उनके घर के लिए विदा किया गया. उन्होंने बताया कि मजदूरों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है.
ये भी देखें- वेतन नहीं मिलने पर शिरडी साईं अस्पताल के कर्मचारियों का हंगामा, प्रबंधन के खिलाफ लगाए मुर्दाबाद के नारे
बता दें कि कोडरमा में श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आने वाले लोगों में राज्य के 9 जिलों के प्रवासी मजदूर शामिल थे, जिनमें सबसे ज्यादा प्रवासी गोड्डा जिला जाने के लिए कोडरमा पहुंचे थे. प्रवासी मजदूरों में कई मजदूर तेलंगना के रेड जोन से भी पहुंचे थे.