कोडरमा: प्रवासी मजदूरों को लेकर सूरत से स्पेशल ट्रेन कोडरमा स्टेशन पहुंची. इसके अलावा पनवेल और विशाखापट्टनम से भी दो स्पेशल ट्रेन कोडरमा पहुंचेगी, जिससे राज्य के अलग-अलग जिलों के 4650 मजदूर कोडरमा पहुंचेंगे. फिलहाल सुरत से पहुंचे स्पेशल ट्रेन से आने वाले प्रवासी मजदूरों को स्क्रीनिंग के बाद फूड पैकेट और पानी की बोतल दे कर उनके गृह जिला के लिए रवाना किया गया है.
प्रवासी मजदूरों को ले जाने के लिए बड़ी संख्या में बस भी कोडरमा स्टेशन के आसपास खड़ी है. सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए सभी प्रवासी मजदूरों को रवाना किया गया. सूरत से आए प्रवासी मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए उनका गृह जिला भेजा गया.
इसे भी पढ़ें:- महाराष्ट्र से मजदूरों को लेकर कोडरमा पहुंची ट्रेन, जिले में अब तक 6,000 प्रवासी मजदूर लौटे घर
एसडीओ विजय वर्मा ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी प्रवासी मजदूरों को गृह जिला रवाना किया गया है और आने वाली दो ट्रेनों के लिए भी जिला प्रशासन पूरी तरह से तत्पर है. वहीं स्पेशल ट्रेन से पहुंचे प्रवासी मजदूरों ने ट्रेन चलाने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार के प्रति आभार जताया है. मजदूरों ने बताया कि दूसरे प्रदेश में लॉकडाउन के कारण काम धंधा बंद है और परेशानियों से जूझते हुए घर वापस लौटने की खुशी है.