ETV Bharat / state

कोडरमा पहुंचे झारखंड विधानसभा की प्रश्न और ध्यानाकर्षण समिति के सदस्य, अधिकारियों को विकास कार्यों में तेजी लाने का दिया निर्देश - झारखंड न्यूज

Jharkhand Assembly की प्रश्न और ध्यानाकर्षण समिति के सदस्य कोडरमा पहुंचे और Koderma Circuit House में जिला प्रशासन के साथ बैठक की. बैठक में समिति सदस्यों ने विकास कार्यों की समीक्षा की.

Jharkhand Assembly
कोडरमा पहुंचे झारखंड विधानसभा की प्रश्न और ध्यानाकर्षण समिति के सदस्य
author img

By

Published : Aug 16, 2022, 10:47 PM IST

कोडरमा: झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) की प्रश्न और ध्यानाकर्षण समिति के सभापति डॉ सरफराज अहमद और सदस्य कोडरमा पहुंचे. कोडरमा सर्किट हाउस (Koderma Circuit House) में जिल प्रशासन के साथ बैठक की. इस बैठक में विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान आने वाले प्रश्नों के निराकरण को लेकर विस्तृत चर्चा की. सभापति ने पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के अधिकारियों को निर्देश दिया कि नियमित पीने के पानी की आपूर्ति सुनिश्चित कराये. जलापूर्ति व्यवस्था अवरुद्ध नहीं होना चाहिये.

यह भी पढ़ेंः राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को जेएमएम द्वारा समर्थन का फैसला स्वागत योग्य- केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री

ध्यानाकर्षण समिति ने बताया कि कोडरमा से बिजली कटौती से संबंधित शिकायत हमेशा मिलती है. इस समस्या को शीघ्र स्थाई निदान करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि कोडरमा सदर अस्पताल (Koderma Sadar Hospital) में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मियों को पेमेंट तय मानदंड के अनुसार नहीं मिल रहा है. सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि इस समस्या का तत्काल निदान करें. समिति ने सदर अस्पताल में कितने डॉक्टर हैं, इसकी भी जानकारी ली है. भवन प्रमंडल द्वारा बताया गया है कि कोडरमा में ईवीएम वेयरहाउस बनाया जा रहा है, जिसका 50% निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. समिति को जानकारी देते हुए कृषि पदाधिकारी ने बताया कि कोडरमा में अब तक 42% बारिश हुई है. इससे सुखाड़ की स्थिति बन गई है.

सभापति ने कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि अधिक से अधिक किसानों का केवाईसी बनवाना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि कोई भी लाभुक किसान छूट नहीं पाये. समिति ने उत्पाद विभाग को निर्देश दिया कि नकली शराब का निर्माण करने वालों सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें. समिति ने जिला योजना पदाधिकारी को निर्देश दिया कि लंबित योजनाओं की जांच कराकर उसे जल्द से जल्द पूर्ण करें. इसके साथ ही जिले के विभिन्न विभागों के प्रगति प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. सभापति ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने अपने कार्यालय में अनुबंध या आउटसोर्सिंग पर कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर की सूची समिति को उपलब्ध कराये. इस बैठक में उप विकास आयुक्त लोकेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, अपर समाहर्ता अनिल तिर्की, उप समाहर्ता जयपाल सोए सहित कई वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.

कोडरमा: झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) की प्रश्न और ध्यानाकर्षण समिति के सभापति डॉ सरफराज अहमद और सदस्य कोडरमा पहुंचे. कोडरमा सर्किट हाउस (Koderma Circuit House) में जिल प्रशासन के साथ बैठक की. इस बैठक में विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान आने वाले प्रश्नों के निराकरण को लेकर विस्तृत चर्चा की. सभापति ने पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के अधिकारियों को निर्देश दिया कि नियमित पीने के पानी की आपूर्ति सुनिश्चित कराये. जलापूर्ति व्यवस्था अवरुद्ध नहीं होना चाहिये.

यह भी पढ़ेंः राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को जेएमएम द्वारा समर्थन का फैसला स्वागत योग्य- केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री

ध्यानाकर्षण समिति ने बताया कि कोडरमा से बिजली कटौती से संबंधित शिकायत हमेशा मिलती है. इस समस्या को शीघ्र स्थाई निदान करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि कोडरमा सदर अस्पताल (Koderma Sadar Hospital) में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मियों को पेमेंट तय मानदंड के अनुसार नहीं मिल रहा है. सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि इस समस्या का तत्काल निदान करें. समिति ने सदर अस्पताल में कितने डॉक्टर हैं, इसकी भी जानकारी ली है. भवन प्रमंडल द्वारा बताया गया है कि कोडरमा में ईवीएम वेयरहाउस बनाया जा रहा है, जिसका 50% निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. समिति को जानकारी देते हुए कृषि पदाधिकारी ने बताया कि कोडरमा में अब तक 42% बारिश हुई है. इससे सुखाड़ की स्थिति बन गई है.

सभापति ने कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि अधिक से अधिक किसानों का केवाईसी बनवाना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि कोई भी लाभुक किसान छूट नहीं पाये. समिति ने उत्पाद विभाग को निर्देश दिया कि नकली शराब का निर्माण करने वालों सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें. समिति ने जिला योजना पदाधिकारी को निर्देश दिया कि लंबित योजनाओं की जांच कराकर उसे जल्द से जल्द पूर्ण करें. इसके साथ ही जिले के विभिन्न विभागों के प्रगति प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. सभापति ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने अपने कार्यालय में अनुबंध या आउटसोर्सिंग पर कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर की सूची समिति को उपलब्ध कराये. इस बैठक में उप विकास आयुक्त लोकेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, अपर समाहर्ता अनिल तिर्की, उप समाहर्ता जयपाल सोए सहित कई वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.