कोडरमा: विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन भारी गहमागहमी का माहौल रहा. आजसू, आरजेडी और एलजेपी प्रत्याशी के अलावा अन्य दलों के प्रत्याशियों ने आज अपना नामांकन दाखिल किया. आजसू प्रत्याशी शालिनी गुप्ता के नामांकन के मौके पर पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो और गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी भी मौजूद रहे.
वहीं, दूसरी तरफ आरजेडी प्रत्याशी सुभाष यादव के नामांकन वापस लेने के बाद अमिताभ चौधरी ने आरजेडी के टिकट पर अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. नामांकन के मौके पर कोडरमा पहुंचे सुदेश महतो ने कहा कि यह चुनाव राज्य का है और राज्य के मुद्दों को लेकर यह चुनाव लड़ा जा रहा है. वहीं, आजसू प्रत्याशी शालिनी गुप्ता अपने नामांकन के बाद अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिखी. शालिनी गुप्ता ने कहा कि उन्हें अपार जनसमर्थन मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: आम नहीं बेहद खास है ये सब्जी बेचने वाली, पति रह चुके हैं तीन बार विधायक
आरजेडी की ओर से नामांकन दाखिल करने पहुंचे अमिताभ चौधरी उर्फ बबलू चौधरी ने कहा कि पार्टी ने आखिरी समय में उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है और ऐसे में राजद का चेहरा बदला है. उन्होंने कहा कि लोगों की आस्था अभी भी आरजेडी के प्रति बनी हुई. कोडरमा में अब तक कुल 21 प्रत्याशियों ने नॉमिनेशन फाइल किया है. कोडरमा में 12 दिसंबर को मतदान होगा. आज नॉमिनेशन खत्म हो चुका है कल से स्कूटनी का काम चलेगा.