कोडरमा: जिले में माईका माफिया के हौसले काफी बुलंद हैं. कोडरमा थाना क्षेत्र के गंभरिया माईका माइंस में अवैध माईका उत्खनन के खिलाफ छापेमारी करने पहुंची वन विभाग की टीम पर माफियाओं ने अचानक पथराव कर दिया. इस पत्थरबाजी में वन विभाग के 4 जवान घायल हो गए हैं. किसी तरह घायल जवानों ने भागकर अपनी जान बचाई.
यह भी पढ़ें: दूध की यात्रा! लंबी प्रक्रिया के बाद आपके घरों तक पहुंचता है दूध, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
पहले भी हो चुका है हमला
सभी घायल जवानों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. यह कोई पहला मामला नहीं हैं जब माईका माफिया ने इस तरह का दुःसाहस किया हो. इससे पहले भी कई बार जंगल में छापेमारी करने गई वन विभाग की टीम पर माईका माफिया ने हमला किया है.
गुप्त सूचना के आधार पर पहुंची थी टीम
बता दें कि इस बार भी वन विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि गंभरिया माईका माइंस में अवैध रूप से बड़े पैमाने पर माईका का उत्खनन किया जा रहा है. सूचना के आलोक में जब वन विभाग की टीम और वनरक्षी छापेमारी के लिए जंगल पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद माईका माफिया और अवैध उत्खनन करने वाले लोगों ने टीम पर पथराव कर दिया.
कोडरमा में सैकड़ों माईका की खदानें संचालित हुआ करती थी लेकिन, वन अधिनियम लागू होने के बाद सभी माईका की खदानों को सरकारी तौर पर बंद कर दिया गया. इसके बावजूद माईका खदानों में अवैध रूप से माईका का उत्खनन लगातार होता रहता है और उत्खनन करने वाले माईका माफिया ग्रामीणों का सहारा लेकर छापेमारी करने वाली टीम पर हमला कर देते हैं.