कोडरमा: पीएम आवास योजना के तहत कोडरमा में अब भूमिहीनों का भी सपना साकार होने जा रहा है. जिला प्रशासन की ओर से 217 लाभुकों के बीच जमीन बंदोबस्ती का पर्चा और आवास योजना की स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया है.
ये भी पढ़ें- दुमका: इस बार किसानों को मिला प्रकृति का साथ, बेहतरी के लिए सरकार से लगा रहे मदद की गुहार
जमीन का पर्चा और प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति पत्र मिलने के बाद लाभुकों के चेहरे पर भी खुशी नजर आई. पक्का मकान का सपना साकार होने के बाद लाभुकों ने सरकार के प्रति आभार जताया और कहा कि वर्षों का सपना अब उनका पूरा होने जा रहा है. जमीन का पर्चा और स्वीकृति पत्र मिलने के बाद लाभुक महिलाओं ने अपनी समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि, बगैर घर के उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब सरकार के इस पहल से उनकी जिंदगी आसान हो जाएगी. अब तक इस योजना के तहत जमीन का स्वामित्व होना जरूरी होता था, लेकिन अब भूमिहीन लाभुकों को भी इस योजना के तहत पूर्व से उनके निवास करने वाले इलाके में ही जमीन मुहैया कराकर उनके सपनों को साकार किया जा रहा है.