कोडरमा: देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए कोडरमा में भी पुख्ता तैयारी की गई है. तैयारियों के मद्देनजर उपायुक्त ने सदर अस्पताल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया.
कोडरमा जिले में फिलहाल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3 है और सभी तीन संक्रमितों का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग तीनों संक्रमितों के ट्रेवल हिस्ट्री और जांच रिपोर्ट की मॉनिटरिंग कर रही है. संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए कोडरमा का स्वास्थ्य महकमा भी पूरी तरह से तैयार है. सदर अस्पताल में 20 बेड वाला डेडीकेटेड वार्ड तैयार है, जहां वेंटिलेटर की सुविधा के साथ-साथ ऑक्सीजन पाइप लाइन की व्यवस्था भी की गई है. सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि जिले की एंट्री पॉइंट यानी रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और सीमावर्ती क्षेत्रों में जांच का दायरा बढ़ाया जाएगा.
मॉक ड्रिल में सभी इंतजाम पुख्ता: कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए तैयारियों का मॉक ड्रिल भी किया जा चुका है. मॉक ड्रिल में तमाम इंतजाम पुख्ता पाए गए हैं. उपायुक्त आदित्य रंजन ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें राज्य सरकार से मिले निर्देशों से अवगत कराया. उपायुक्त ने बताया कि एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. इसके लिए लोग मास्क और सैनिटाइजर के साथ-साथ शारीरिक दूरी का अनुपालन करें. संक्रमण की जांच को लेकर ट्रूनेट लैब के अलावा कोडरमा में आरटी पीसीआर लैब की भी सुविधा जल्द शुरू की जाएगी. देश के अलग-अलग इलाकों में कोरोना के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए आम लोगों को सजग, सतर्क और सावधान रहने की आवश्यकता है.