कोडरमा: जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र में 16 सितंबर को वनरक्षियों पर जानलेवा हमला करने वाले पांच लकड़ी माफियाओं को कोडरमा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले की जानकारी एसपी अनुदीप सिंह ने दी है.
इसे भी पढ़ें: Koderma News: लकड़ी तस्करों को पकड़ने गई वन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला, दो वनकर्मी की हालत गंभीर
एसपी अनुदीप सिंह ने दी जानकारी: कोडरमा के एसपी अनुदीप सिंह ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि वन विभाग की सूचना पर वनरक्षी जंगल में लकड़ी तस्करों को पकड़ने के लिए गए थे. तभी वहां मौजूद लकड़ी तस्करों ने वनरक्षी राजेश शर्मा, अभिमन्यु कुमार और चालक बंटी कुमार पर जानलेवा हमला कर दिया था. जिसमें ये लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे और लकड़ी तस्कर मौके से फरार हो गए थे. जिसको लेकर कोडरमा पुलिस लकड़ी तस्करों के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चला रही थी. आखिरकार पुलिस को सफलता मिली और इस घटना को अंजाम देने वाले पांच लकड़ी तस्करों को दबोच लिया गया है. पुलिस अब इनसे यह जानने की कोशिश कर रही है कि जंगलों में और कहां-कहां इनके द्वारा पेड़ों की कटाई की जा रही है.
इस मामले को लेकर डीएफओ सूरज कुमार ने क्या कहा: कोडरमा के डीएफओ सूरज कुमार ने कहा कि जब भी वनरक्षी जंगलों में छापेमारी के लिए जाएं, स्थानीय थाना को सूचित करें और उन्हें अपने साथ ले जाएं. जंगल में पेड़ों की कटाई को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि कोडरमा के जंगलों में पेड़ों की कटाई में लगातार माफिया लगे रहते हैं. जिसे लेकर जगह-जगह पर पेड़ों की कटाई रोकने के लिए अभियान चलाया जाता है.