कोडरमा: सांसद अन्नपूर्णा देवी को केंद्र में मंत्री बनाए जाने पर झारखंड की पूर्व शिक्षा मंत्री और कोडरमा विधायक डॉ. नीरा यादव ने बधाई दी है. नीरा यादव ने सांसद अन्नपूर्णा देवी को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट किया है और कहा कि रघुवर सरकार में शिक्षा मंत्री रहते हुए 5 सालों में शिक्षा के क्षेत्र में जो कार्य अधूरे रह गए हैं, उन्हें अब सांसद अन्नपूर्णा देवी(Annapurna Devi) के जरिये पूरा किया जाएगा और झारखंड को शिक्षा हब बनाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- 1.5 करोड़ चोरी के पीड़ित परिवार से मिले कोडरमा विधायक, पुलिस पर उठाए सवाल
नीरी यादव ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में कोडरमा सांसद को प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है, जिससे राज्य केंद्र प्रायोजित योजनाओं का लाभ अब राज्य के लोगों को पहले की अपेक्षा ज्यादा मिलेगा. उन्होंने कहा कि कोडरमा सांसद को मंत्री बनाए जाने से कोडरमा जिले का मान सम्मान बढ़ा है और अब पूरे झारखंड में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य होंगे.
कोडरमा विधायक नीरा यादव रघुवर सरकार में शिक्षा मंत्री रही थीं. इस दौरान उनकी ओर से शिक्षा के क्षेत्र में कोडरमा में कई कार्य किये गए. उसी के कार्यकाल में कोडरमा में मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, महिला डिग्री कॉलेज की नींव रखी गयी थी. लेकिन इसी बीच रघुवर सरकार की कुर्सी चली गयी और नीरा यादव ने मंत्री पद खो दिया. कोविड महामारी के कारण पिछले दो सालों से शिक्षा के क्षेत्र में कोई विशेष कार्य नहीं हो पाया. साथ ही कोडरमा में मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, महिला डिग्री कॉलेज के कार्य अधूरे पड़े हैं.