कोडरमा: खादी के बने कपड़ों पर आकर्षक छूट देकर कोडरमा में खादी ग्रामोद्योग बोर्ड गांधी जयंती मना रहा है. झुमरी तिलैया स्थित खादी ग्रामोद्योग के शोरूम में भी धूमधाम से गांधी जयंती कार्यक्रम आयोजित की गई. इस मौके पर विधायक डॉ नीरा यादव ने ग्रामोद्योग के शोरूम पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तस्वीरों पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए लोगों को गांधी जयंती की बधाई दी.
ये भी पढे़ें: गांधी जयंती पर रांची में याद किए गए बापू, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अर्पित किए श्रद्धासुमन
रेडीमेड कपड़ों पर 25 प्रतिशत की छूट: गौरतलब है कि आज से खादी के रेडीमेड कपड़ों पर 25 प्रतिशत और खादी के कटपीस कपड़ों पर 20 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर खादी कपड़ों पर यह छूट जनवरी तक जारी रहेगी. विधायक डॉ नीरा यादव ने बापू की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
विधायक डॉ नीरा यादव ने क्या कहा: विधायक डॉ नीरा यादव ने भी खादी के द्वारा दिए जा रहे आकर्षक छूट का लाभ उठाया और अपने लिए खादी की साड़ियां खरीदी. इस मौके पर आमलोगों ने भी खादी के वस्त्रों की खरीदारी की. विधायक डॉ नीरा यादव ने कहा कि खादी का क्रेज लगातार बढ़ रहा है और अब यह लोगों के फैशन में शुमार हो गया है. युवा भी खादी के वस्त्र पहन रहे हैं.
गणमान्य लोगों ने भी दी श्रद्धांजलिः बापू को नमन करते हुए जिले के मशहूर चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर वीरेंद्र कुमार ने कहा कि गांधीजी का जीवन सादगी से भरा रहा और आज युवाओं को उनके आदर्शों को अपनाने की आवश्यकता है ताकि समाज में समरसता बनी रहे. वहीं खादी ग्रामोद्योग के मैनेजर हरिहर शर्मा ने बताया कि खादी का क्रेज सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है. स्वतंत्रता आंदोलन के समय से ही स्वदेशी अपनाने की भावना जागृत हुई थी, जो आज भी जारी है.