कोडरमा: जिला प्रशासन आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. चुनाव को लेकर 16 कोषांग का गठन किया गया है, साथ ही 551 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 9 मतदान केंद्रों का स्थान परिवर्तित किया जाएगा. 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में 65 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था और इस बार जिला प्रशासन ने 75 प्रतिशत मतदान कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है.
4500 नए वोटरों के जोड़े गए हैं नाम
मतदाता सूची में तकरीबन 4 हजार 500 नए वोटरों के नाम जोड़े गए हैं. इसे लेकर कोडरमा एसपी ने रविवार को सेक्टर के पुलिस पदाधिकारियों के साथ आपात बैठक की और उन्हें शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कोडरमा उपायुक्त रमेश घोलप ने कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है और जिला प्रशासन चुनाव की तैयारियों में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-राष्ट्रपति के हाथों गोल्ड मेडल पाकर भाव विभोर हुए विद्यार्थी, कहा- उनके जीवन की है यह बड़ी उपलब्धि
मतदाताओं को जागरूक करने का चलाया जा रहा है कार्यक्रम
कोडरमा उपायुक्त ने बताया कि मताधिकार के प्रयोग में महिलाओं की भागीदारी ज्यादा रहती है और इस बार भी जिन नए वोटरों के नाम वोटर लिस्ट में जोड़े गए हैं उस में महिलाओं की संख्या ज्यादा है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सभी कोषांग को एक्टिवेट कर दिया गया है और सभी अपने-अपने काम में लग गए हैं. उन्होंने कहा कि स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है.