ETV Bharat / state

Koderma News: प्लांट से निकलने वाले ऐश को लेकर फिर खड़ा हुआ विवाद, डीवीसी के खिलाफ विस्थापितों ने खोला मोर्चा - कोडरमा थर्मल पावर प्लांट फ्लाई ऐश विवाद

कोडरमा थर्मल पावर प्लांट से निकलने वाले फ्लाई ऐश से ग्रामीण परेशान हैं. इसके उठाव की मांग प्रबंधन से कर रहे हैं. पहले भी विस्थापित फ्लाई ऐश का विरोध करते आए हैं.

Koderma Power Plant Waste Material Issue
कोडरमा थर्मल पावर प्लांट फ्लाई ऐश विवाद
author img

By

Published : Apr 5, 2023, 3:56 PM IST

देखें वीडियो

कोडरमा: कोडरमा थर्मल पावर प्लांट से निकलने वाले फ्लाई ऐश को लेकर एक बार फिर से विवाद खड़ा हो गया हैं. फ्लाई ऐश के उठाव का टेंडर खत्म होने के बाद से कोडरमा थर्मल पॉवर प्लांट से निकलने वाले फ्लाई ऐश का उठाव नहीं हो पा रहा है. पौंड के चारों ओर मिट्टी का भराव कर उसी पौंड में ऐश को जमा किया जा रहा है. इधर उठाव नहीं होने से पौंड में ऐश भर चुका है. पावर प्लांट से लगातार ऐश का उत्सर्जन हो रहा है.

ये भी पढ़ें: लाइफ लाइन एक्सप्रेस पहुंची कोडरमा, गंभीर और पुरानी बीमारियों का होगा मुफ्त इलाज

प्रभावित हो रहा ग्रामीणों का जीवन: ग्रामीणों का आरोप है कि डीवीसी ऐश पौंड को खाली नहीं करवा रही हैं. बल्कि ऐश पौंड के चारो ओर मिट्टी का भराव कर उसी पौंड से ऐश की निकासी की जा रही हैं. बहरहाल प्लांट से सटे गांव के ग्रामीणों ने डीवीसी के खिलाफ़ मोर्चा खोल दिया है. ग्रामीणों की माने तो अगर यही सिलसिला जारी रहा तो आने वाले समय में करियावा, घंघरी, गांधी नगर, खेडोबार समेत कई गांव के लोग ऐश के डस्ट से परेशान हो जाएंगे. ग्रामीणों ने कहा कि प्लांट से निकलने वाले ऐश से आस-पास के ग्रामीण काफी त्रस्त हैं. ऐश के डस्ट से लोग बीमार हो रहे हैं. आने वाले दिनों में अगर ऐश पौंड को खाली नहीं किया गया तो लोगों को बड़ी परेशानी से गुजरना होगा. प्लांट से निकलने वाला ऐश से लोग बीमार होंगे. ग्रामीणों ने बताया कि जब पौंड की ऊंचाई कम थी तो फ्लाई ऐश का डस्ट आस-पास लगे पेड़ पौधे रोक लेते थे, लेकिन जब पोंड में ऐश भरता जाएगा, तो डस्ट की ऊंचाई भी बढ़ती जाएगी. और इससे आस-पास के ग्रामीण सीधे प्रभावित होंगे.

पहले भी हो चुका है विवाद: गौरतलब है कि कोडरमा थर्मल पावर प्लांट से निकलने वाले फ्लाई ऐश को लेकर विस्थापित ग्रामीणों और डीवीसी के बीच पहले भी विवाद हो चुका हैं. और काफी जद्दोजहद के बाद विस्थापित ग्रामीणों ने कोडरमा थर्मल पावर प्लांट से निकलने वाले फ्लाई ऐश के लिए डीवीसी को पौंड निर्माण करने दिया था. लेकिन अब एकबार फिर कोडरमा थर्मल पावर प्लांट से निकलने वाले ऐश को लेकर डीवीसी और विस्थापित ग्रामीणों के बीच नया विवाद खड़ा होता दिख रहा है.

देखें वीडियो

कोडरमा: कोडरमा थर्मल पावर प्लांट से निकलने वाले फ्लाई ऐश को लेकर एक बार फिर से विवाद खड़ा हो गया हैं. फ्लाई ऐश के उठाव का टेंडर खत्म होने के बाद से कोडरमा थर्मल पॉवर प्लांट से निकलने वाले फ्लाई ऐश का उठाव नहीं हो पा रहा है. पौंड के चारों ओर मिट्टी का भराव कर उसी पौंड में ऐश को जमा किया जा रहा है. इधर उठाव नहीं होने से पौंड में ऐश भर चुका है. पावर प्लांट से लगातार ऐश का उत्सर्जन हो रहा है.

ये भी पढ़ें: लाइफ लाइन एक्सप्रेस पहुंची कोडरमा, गंभीर और पुरानी बीमारियों का होगा मुफ्त इलाज

प्रभावित हो रहा ग्रामीणों का जीवन: ग्रामीणों का आरोप है कि डीवीसी ऐश पौंड को खाली नहीं करवा रही हैं. बल्कि ऐश पौंड के चारो ओर मिट्टी का भराव कर उसी पौंड से ऐश की निकासी की जा रही हैं. बहरहाल प्लांट से सटे गांव के ग्रामीणों ने डीवीसी के खिलाफ़ मोर्चा खोल दिया है. ग्रामीणों की माने तो अगर यही सिलसिला जारी रहा तो आने वाले समय में करियावा, घंघरी, गांधी नगर, खेडोबार समेत कई गांव के लोग ऐश के डस्ट से परेशान हो जाएंगे. ग्रामीणों ने कहा कि प्लांट से निकलने वाले ऐश से आस-पास के ग्रामीण काफी त्रस्त हैं. ऐश के डस्ट से लोग बीमार हो रहे हैं. आने वाले दिनों में अगर ऐश पौंड को खाली नहीं किया गया तो लोगों को बड़ी परेशानी से गुजरना होगा. प्लांट से निकलने वाला ऐश से लोग बीमार होंगे. ग्रामीणों ने बताया कि जब पौंड की ऊंचाई कम थी तो फ्लाई ऐश का डस्ट आस-पास लगे पेड़ पौधे रोक लेते थे, लेकिन जब पोंड में ऐश भरता जाएगा, तो डस्ट की ऊंचाई भी बढ़ती जाएगी. और इससे आस-पास के ग्रामीण सीधे प्रभावित होंगे.

पहले भी हो चुका है विवाद: गौरतलब है कि कोडरमा थर्मल पावर प्लांट से निकलने वाले फ्लाई ऐश को लेकर विस्थापित ग्रामीणों और डीवीसी के बीच पहले भी विवाद हो चुका हैं. और काफी जद्दोजहद के बाद विस्थापित ग्रामीणों ने कोडरमा थर्मल पावर प्लांट से निकलने वाले फ्लाई ऐश के लिए डीवीसी को पौंड निर्माण करने दिया था. लेकिन अब एकबार फिर कोडरमा थर्मल पावर प्लांट से निकलने वाले ऐश को लेकर डीवीसी और विस्थापित ग्रामीणों के बीच नया विवाद खड़ा होता दिख रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.