कोडरमा: जिला के मॉडर्न पब्लिक स्कूल (Modern Public School Koderma) में गटका संघ के तत्वावधान में राज्यस्तरीय गटका प्रतियोगिता आयोजित की गई. इस राज्यस्तरीय गटका प्रतियोगिता में झारखंड के अलग-अलग जिलों के 300 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. राज्यस्तरीय गटका प्रतियोगिता में कोडरमा ओवरऑल चैंपियन रहा. वहीं, बोकारो ने दूसरा स्थान हासिल किया जबकि पलामू तीसरे स्थान पर रहा.
इसे भी पढ़ें: टाटा स्टील फोर्थ इंडियन ओपन जेवलिन थ्रो चैंपियनशिप का समापन, देशभर से खिलाड़ियों ने लिया भाग
डीडीसी लोकेश मिश्रा ने किया सम्मानित: प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को डीडीसी लोकेश मिश्रा ने मेडल देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. डीडीसी लोकेश मिश्रा ने गटका मार्शल आर्ट की सराहना करते हुए कहा कि अपनी सुरक्षा के लिए गटका मार्शल आर्ट जरूर सीखना चाहिए, खास कर लड़कियों के लिए बहुत उपयोगी है. उन्होंने कहा कि गटका मार्शल आर्ट छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए कारगर हथियार साबित हो रहा है.
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका: इस प्रतियोगिता में कोडरमा के मॉडर्न पब्लिक स्कूल, सेक्रेट हार्ट स्कूल, ग्रीज्जली विद्यालय, डीएवी पब्लिक स्कूल, कोंडनिया पब्लिक स्कूल, चाइल्ड प्रोग्रेसिव स्कूल, बचपन प्ले स्कूल और विवेकानंद विद्यालय के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन कर कोडरमा जिला को पदक तालिका में अव्वल लाकर कोडरमा को गटका प्रतियोगिता का ओवरऑल चैंपियन बनाया. कोडरमा में आयोजित राज्यस्तरीय गटका प्रतियोगिता में रैफरी की भूमिका कौशल कुमार, अविनाश कुमार, प्रियराज, खुशी सिंह, सागर, रंजीत, अंशु राज, हेमंत और राहुल ने निभाया.
राष्ट्रीय गटका प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर: गटका संघ के महासचिव प्रिंस मिश्रा ने बताया कि इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक और रजत पदक विजेताओं को राष्ट्रीय गटका प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिलेगा. राज्यस्तरीय गटका प्रतियोगिता में शामिल सभी विजेता खिलाड़ियों को नेशनल गटका एसोसिएशन के अध्यक्ष हरजीत सिंह, ग्रेवाल और झारखंड गटका संघ के अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने शुभकामनाएं दी.