कोडरमा: जिले में रविवार को एक बाइक रैली निकाली गई. इस रैली में कांवर पदयात्रा के व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया और पदयात्रा में लोगों को शामिल होने की अपील की गई. खास बात ये रही कि रैली में शिक्षा मंत्री भी शामिल हुई. शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने बाइक रैली को रवाना किया और खुद बाइक रैली में शामिल होकर लोगों से कावर पदयात्रा में भाग लेने की अपील की.
ये भी देखें- कोडरमा में जल शक्ति अभियान का दिखा असर, लोगों ने पौधारोपण कर जल संचय की ली शपथ
बताया गया कि पिछले 19 सालों से लगातार कांवर पदयात्रा का आयोजन किया जाता रहा है. कांवर पदयात्रा के दौरान शिव भक्त झुमरीतिलैया के झरना कुंड से पवित्र जल का उठाव करते हैं और 15 किलोमीटर की पदयात्रा कर ध्वजाधारी पहाड़ पर बसे भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं. हर साल इस कावर पदयात्रा में कोडरमा समेत आसपास के जिलों से हजारों शिवभक्त भगवान शिव का जलाभिषेक करने पहुंचते हैं.
कांवर पदयात्रा की जानकारी देते हुए आयोजक ने बताया की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और सोमवार सुबह 5 बजे से ही लोग झरना कुंड से पवित्र जल का उठाव करने लगेंगे. इस पदयात्रा में हजारों लोग शामिल होंगे. यहां ऐसी मान्यता है कि जो लोग भी पूजा करने आते हैं उनकी मनोकामना पूरी होती है.