ETV Bharat / state

Weather in koderma: कोहरे की चादर में लिपटा रहा कोडरमा, विजिबिलिटी 10 मीटर से कम

कोडरमा में घना कोहरा छाया रहा, जिसके चलते ठंड बढ़ गई है. इससे लोग अपने-अपने घरों में दुबके हैं. वहीं सड़कों पर निकले लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

dense fog in koderma
कोहरे की चादर में लिपटा रहा कोडरमा
author img

By

Published : Jan 8, 2022, 1:50 PM IST

कोडरमा: कोडरमा में ठंड का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. तापमान में लगातार गिरावट का सबसे अधिक असर शनिवार की सुबह देखने को मिला. सुबह से घना कोहरा छाया हुआ था. कोहरे की वजह से विजिवलिटी 10 मीटर से नीचे पहुंच गई. इससे हाई-वे पर वाहनों की रफ्तार थम गई है. वाहन चालक संभल कर सफर पूरा करते नजर आए.

यह भी पढ़ेंःWeather Forecast Jharkhand: पश्चिमी विक्षोभ के कारण 9 जनवरी से बारिश की संभावना, राजस्थान से उठे साइक्लोनिक सर्कुलेशन का दिखेगा असर

कोहरे की वजह से जनजीवन भी प्रभावित होने लगा है. सर्दी बढ़ गई है और शहर के लोग अपने-अपने घरों में दुबके हैं. हीटर और अलाव के सहारे ठंड से बच रहे हैं. सड़क पर चलने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. झुमरी तिलैया शहर में सड़क पर सुबह-सुबह जरूरी कार्यों से निकले बाइक सवार जय प्रकाश पांडे ने बताया कि घने कोहरे की वजह से सामने कुछ नहीं दिख रहा है. संभल कर बाइक चलाना पड़ रहा है, ताकि किसी से टक्कर न हो जाए. उन्होंने कहा कि बाइक काफी धीमी गति से चलाकर जा रहा हूं. इसके साथ ही लाइट और इंडिकेटर दोनों जला दिया है, ताकि सामने वाले देख सकें.

देखें पूरी खबर

घने कोहरा से लोग परेशान

बाईपास से गुजर रहे ट्रक ड्राइवर बबलू राय ने बताया कि धनबाद से जरूरी सामान लेकर पटना जा रहे हैं. घने कोहरे की वजह से ट्रक को काफी धीमा चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोहरे की वजह से 20 मीटर भी दिखाई नहीं दे रहा है. इस स्थिति में दुर्घटना होने की आशंका अधिक रहती है. खतरे को देखते हुए संभलकर ट्रक चला रहे हैं. वहीं, कोहरे के असर से रेल परिचालन भी प्रभावित हुआ है.

कोडरमा: कोडरमा में ठंड का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. तापमान में लगातार गिरावट का सबसे अधिक असर शनिवार की सुबह देखने को मिला. सुबह से घना कोहरा छाया हुआ था. कोहरे की वजह से विजिवलिटी 10 मीटर से नीचे पहुंच गई. इससे हाई-वे पर वाहनों की रफ्तार थम गई है. वाहन चालक संभल कर सफर पूरा करते नजर आए.

यह भी पढ़ेंःWeather Forecast Jharkhand: पश्चिमी विक्षोभ के कारण 9 जनवरी से बारिश की संभावना, राजस्थान से उठे साइक्लोनिक सर्कुलेशन का दिखेगा असर

कोहरे की वजह से जनजीवन भी प्रभावित होने लगा है. सर्दी बढ़ गई है और शहर के लोग अपने-अपने घरों में दुबके हैं. हीटर और अलाव के सहारे ठंड से बच रहे हैं. सड़क पर चलने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. झुमरी तिलैया शहर में सड़क पर सुबह-सुबह जरूरी कार्यों से निकले बाइक सवार जय प्रकाश पांडे ने बताया कि घने कोहरे की वजह से सामने कुछ नहीं दिख रहा है. संभल कर बाइक चलाना पड़ रहा है, ताकि किसी से टक्कर न हो जाए. उन्होंने कहा कि बाइक काफी धीमी गति से चलाकर जा रहा हूं. इसके साथ ही लाइट और इंडिकेटर दोनों जला दिया है, ताकि सामने वाले देख सकें.

देखें पूरी खबर

घने कोहरा से लोग परेशान

बाईपास से गुजर रहे ट्रक ड्राइवर बबलू राय ने बताया कि धनबाद से जरूरी सामान लेकर पटना जा रहे हैं. घने कोहरे की वजह से ट्रक को काफी धीमा चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोहरे की वजह से 20 मीटर भी दिखाई नहीं दे रहा है. इस स्थिति में दुर्घटना होने की आशंका अधिक रहती है. खतरे को देखते हुए संभलकर ट्रक चला रहे हैं. वहीं, कोहरे के असर से रेल परिचालन भी प्रभावित हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.