ETV Bharat / state

इस पुलिस वाले की 'आशिकी' के लोग हुए दीवाने, सोशल मीडिया पर छाया जलवा

झारखंड पुलिस के जवान आदित्य राकेश के नए म्यूजिक वीडियो 'इस तरह आशिकी का' लॉन्च हो गया है. आदित्य राकेश पुलिस ड्यूटी के साथ-साथ आदित्य राकेश गायकी के क्षेत्र में मुकाम हासिल करने में जुटे हैं.

author img

By

Published : Oct 24, 2019, 12:55 PM IST

Updated : Oct 24, 2019, 1:49 PM IST

जवान आदित्य राकेश

कोडरमा: झारखंड पुलिस के जवान आदित्य राकेश के नए म्यूजिक वीडियो 'इस तरह आशिकी का' लॉन्च हो गया है. म्यूजिक वीडियो लॉन्च होते ही यह वीडियो यूट्यूब पर धूम मचा रहा है और अब तक 12, 000 से ज्यादा लोग इस वीडियो को पसंद कर चुके हैं. कोडरमा में पुलिस ड्यूटी के साथ-साथ आदित्य राकेश गायकी के क्षेत्र में मुकाम हासिल करने में जुटे हैं.

देखें पूरी खबर

पुलिसवाला गायक
पुलिसवाला गायक के नाम से मशहूर आदित्य राकेश का नया म्यूजिक वीडियो खूब धूम मचा रहा है. 1994 में आई फिल्म इम्तिहान का यह गाना 'इस तरह आशिकी का' को कुमार सानू ने अपनी आवाज दी थी और तकरीबन 25 सालों के बाद आदित्य राकेश ने अपनी आवाज में इस गाने का कवर सॉन्ग यूट्यूब पर लॉन्च किया है. गाने में आवाज और म्यूजिक आदित्य राकेश ने दी है. जबकि इस म्यूजिक वीडियो में बतौर एक्टर आदित्य राकेश ही नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- भारत भ्रमण पर साइकिल से निकली बिहार की दो जांबाज लड़कियां, 8 हजार 500 km की दूरी करेंगी तय

'लोगों के सहयोग से काम हो रहा पूरा'
इसके अलावा इस वीडियो म्यूजिक में अभिनेत्री के रूप में रिद्धि चटर्जी ने भूमिका निभाई है. म्यूजिक वीडियो के बारे में कोडरमा पुलिस के जवान आदित्य राकेश ने बताया कि पुलिस की ड्यूटी के साथ-साथ गायकी के क्षेत्र में अपना मुकाम हासिल करने में वे जुटे हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस की ड्यूटी के साथ साथ गायन के क्षेत्र में काम करने को लेकर सामंजस्य बैठाना काफी मुश्किल होता है, बावजूद इसके लोगों के सहयोग से वे इस काम को कर पा रहे हैं.

कोडरमा: झारखंड पुलिस के जवान आदित्य राकेश के नए म्यूजिक वीडियो 'इस तरह आशिकी का' लॉन्च हो गया है. म्यूजिक वीडियो लॉन्च होते ही यह वीडियो यूट्यूब पर धूम मचा रहा है और अब तक 12, 000 से ज्यादा लोग इस वीडियो को पसंद कर चुके हैं. कोडरमा में पुलिस ड्यूटी के साथ-साथ आदित्य राकेश गायकी के क्षेत्र में मुकाम हासिल करने में जुटे हैं.

देखें पूरी खबर

पुलिसवाला गायक
पुलिसवाला गायक के नाम से मशहूर आदित्य राकेश का नया म्यूजिक वीडियो खूब धूम मचा रहा है. 1994 में आई फिल्म इम्तिहान का यह गाना 'इस तरह आशिकी का' को कुमार सानू ने अपनी आवाज दी थी और तकरीबन 25 सालों के बाद आदित्य राकेश ने अपनी आवाज में इस गाने का कवर सॉन्ग यूट्यूब पर लॉन्च किया है. गाने में आवाज और म्यूजिक आदित्य राकेश ने दी है. जबकि इस म्यूजिक वीडियो में बतौर एक्टर आदित्य राकेश ही नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- भारत भ्रमण पर साइकिल से निकली बिहार की दो जांबाज लड़कियां, 8 हजार 500 km की दूरी करेंगी तय

'लोगों के सहयोग से काम हो रहा पूरा'
इसके अलावा इस वीडियो म्यूजिक में अभिनेत्री के रूप में रिद्धि चटर्जी ने भूमिका निभाई है. म्यूजिक वीडियो के बारे में कोडरमा पुलिस के जवान आदित्य राकेश ने बताया कि पुलिस की ड्यूटी के साथ-साथ गायकी के क्षेत्र में अपना मुकाम हासिल करने में वे जुटे हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस की ड्यूटी के साथ साथ गायन के क्षेत्र में काम करने को लेकर सामंजस्य बैठाना काफी मुश्किल होता है, बावजूद इसके लोगों के सहयोग से वे इस काम को कर पा रहे हैं.

Intro:झारखंड पुलिस का जवान आदित्य राकेश का नया म्यूजिक वीडियो " इस तरह आशिकी का "लॉन्च हो गया है । म्यूजिक वीडियो लॉन्च होते ही यह वीडियो यूट्यूब पर धूम मचा रहा है ।और अब तक 12000 से ज्यादा लोग इस वीडियो को पसंद कर चुके हैं । कोडरमा में पुलिस ड्यूटी के साथ-साथ आदित्य राकेश गायकी के क्षेत्र में मुकाम हासिल करने में जुटा हुआ है ।


Body:पुलिसवाला गायक के नाम से मशहूर आदित्य राकेश का नया म्यूजिक वीडियो खूब धूम मचा रहा है । 1994 में आई फिल्म इम्तिहान का यह गाना "इस तरह आशिकी का" को कुमार सानू ने अपनी आवाज दी थी और तकरीबन 25 सालों के बाद आदित्य राकेश ने अपनी आवाज में इस गाने का कवर सॉन्ग यूट्यूब पर लॉन्च किया है । गाने में आवाज और म्यूजिक आदित्य राकेश ने दी है जबकि इस म्यूजिक वीडियो में बतौर एक्टर आदित्य राकेश ही नजर आएंगे इसके अलावा इस वीडियो म्यूजिक में अभिनेत्री के रूप में रिद्धि चटर्जी ने भूमिका निभाई हैं । म्यूजिक वीडियो के बारे में कोडरमा पुलिस के जवान आदित्य राकेश ने बताया कि पुलिस के ड्यूटी के साथ-साथ गायकी के क्षेत्र में अपना मुकाम हासिल करने में वे जुटे हुए हैं । उन्होंने कहा कि पुलिस केड्यूटी के साथ साथ गायन के क्षेत्र में काम करने को लेकर सामंजस्य बैठना काफी मुश्किल होता हैं बावजूद इसके लोगों के सहयोग से वे वैसा कर पा रहे हैं । उन्होंने कहा कि "इस तरह आशिकी का" म्यूजिक वीडियों फ़िल्म इम्तेहान के पिक्चराइजेशन से पूरी तरह से अलग है।
बाईट:-आदित्य राकेश ,पुलिस का जवान सह सिंगर ।

एक सप्ताह में कोलकाता के अलग-अलग इलाकों में इस म्यूजिक वीडियो की शूटिंग की गई है । रवि चौधरी प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले इस वीडियों सांग के निर्माता अमित कुमार है और अभिनेता और गीतकार आदित्य राकेश हैं । जबकि पूरी म्यूजिक वीडियो 4K कैमरा के हाई रेजुलेशन में शूट किया गया है सिर्फ गाने के बोल हुबहू हैं लेकिन गाने के धुन और पिक्चराइजेशन पूरी तरह से अलग और नया है । वीडियो के निर्माता अमित कुमार ने बताया कि कोलकाता के अलग-अलग लोकेशन पर 10 लोगों की टीम ने इस म्यूजिक वीडियो को बनाया है और रवि चौधरी प्रोडक्शन हाउस की टीम की मदद से यह म्यूजिक को तैयार किया गया है । उन्होंने कहा कि म्यूजिक वीडियो को यूट्यूब पर लांच करते ही यह धमाल मचा रहा है और लोग इसे पसंद भी कर रहे हैं । उन्होंने बताया कि आने वाले समय में पुलिस और सेना के ऊपर फिल्माए गए गानों पर भी आदित्य राकेश काम करेंगे और कवर सॉन्ग के रूप में आदित्य राकेश अपनी आवाज में गाने को लांच करेंगे ।



बाईट:-अमित कुमार ,वीडियों के निर्माता




Conclusion:गौरतलब है कि झारखंड पुलिस का यह जवान आदित्य राकेश अब तक दर्जनों म्यूजिक वीडियो यूट्यूब पर लांच कर चुका है । और यूट्यूब पर आदित्य राकेश के वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहें हैं । आदित्य राकेश ने पुलिस की छवि को सुधारने के उद्देश्य से झारखंड पुलिस पर भी एंथम सांग गाया है ताकि लोग पुलिस की छवि को अच्छे रूप में देख सके । म्यूजिक वीडियो और पूर्व में गाए गए गानों के आधार पर आदित्य राकेश को हॉलीवुड फिल्मों में भी गाने के ऑफर मिल रहे हैं । आदित्य राकेश को झारखंड पुलिस पर गाए गए एंथम सॉन्ग के लिए राज्यपाल से पुरस्कार भी मिल चुका हैं ।
Last Updated : Oct 24, 2019, 1:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.