कोडरमाः जिले में कबड्डी एसोसिएशन की ओर से इंटर स्कूल कबड्डी लीग का आयोजन किया गया है. इस दौरान लड़कों के साथ-साथ लड़कियां भी अपना दम दिखाती नजर आ रही है. क्रिकेट और फुटबॉल के बाद कबड्डी की लोकप्रियता भी लगातार बढ़ती जा रही है.
ये भी पढ़ें-बच्चे के अपहरण के आरोपी दंपति मुगलसराय से गिरफ्तार, सुखदेव नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार
कबड्डी की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कभी गांव कस्बों में खेला जाने वाला यह खेल आज राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेलों में शुमार हो चुका है. इसके मद्देनजर कोडरमा में कबड्डी एसोसिएशन ने कबड्डी लीग का आयोजन किया गया है. जिसमें लड़कियों की 10 और लड़कों की 20 टीम ने हिस्सा लिया है. राज्य कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव विपिन कुमार सिंह ने कहा कि राज्य की नई सरकार निश्चित तौर पर राज्य में कबड्डी को बढ़ावा देने के लिए कार्य करेंगी.
कोडरमा के झुमरी तिलैया में जिला कबड्डी एसोसिएशन की ओर से आयोजित कबड्डी लीग टूर्नामेंट में 20 स्कूल हिस्सा ले रहे हैं. जिसमें लड़कियों और लड़कों की टीमें अलग-अलग मुकाबले में एक दूसरे से टकरा रही हैं. कबड्डी लीग में भाग ले रही स्कूली छात्राएं मानती हैं कि क्रिकेट और फुटबॉल के बाद कबड्डी उनका सबसे पसंदीदा खेल है. उन्होंने कहा इसमें बेहतर टीम वर्क के साथ-साथ एक दूसरे का सहयोग कैसे करें इसकी उन्हें सीख मिलती है.
ये भी पढ़ें-सारठ विधानसभा में जेएमएम की समीक्षा बैठक, शशांक को ठहराया हार का जिम्मेवार
जिले में आयोजित कबड्डी लीग टूर्नामेंट को लेकर दर्शकों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है. कबड्डी के आयोजन को लेकर तीन कोर्ट बनाए गए हैं, जिस पर छात्र-छात्राओं के बीच अलग-अलग मुकाबले हो रहे हैं. खेलो इंडिया खेलो कार्यक्रम के तहत स्टेट टीम का हिस्सा रहे विल्सन पॉल ने बताया कि कबड्डी का क्रेज लगातार बढ़ रहा है. इसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान बनाने का मौका भी मिल रहा है. साथ ही प्रो कबड्डी लीग को देखकर उन्हें काफी कुछ सीखने का मौका मिल रहा है.
कभी कबड्डी का खेल ग्रामीण इलाकों तक ही सीमित हुआ करता था लेकिन इस खेल की रोचकता और टीम वर्क के कारण यह खेल आज काफी लोकप्रिय हो रहा है. शहर में कबड्डी को लेकर कई टूर्नामेंट आयोजित किए जा रहे हैं. आईपीएल की तर्ज पर प्रो कबड्डी इस खेल को एक नया मुकाम दे रहा है.