कोडरमा: थाना क्षेत्र के छतरबर इलाके में एक गोदाम में अवैध शराब का कारोबार संचालित किया जा रहा था. एमएस इंटरप्राइजेज के नाम से संचालित इस गोदाम में बकरी पालन का भी काम किया जा रहा था और उसी की आड़ में अवैध शराब का धंधा भी जोर-शोर से चलाया जा रहा था.
भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद
बरामद की गई अंग्रेजी शराब की बोतलों पर अरुणाचल प्रदेश का जिक्र है. दरअसल जिस 1 बोतल अंग्रेजी शराब की कीमत झारखंड में तकरीबन 900 रुपए है, तो वहीं अरुणाचल प्रदेश में उस शराब की बोतल की कीमत महज 480 रुपए है. इससे पहले भी पंजाब से अवैध शराब का कारोबार होते हुए पकड़ा गया था और उस वक्त भी भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद की गई थी.
ये भी देखें- पार्टी विलय पर विधायक प्रदीप यादव का बयान, कहा- मैं इसका पक्षधर नहीं
वहीं, उत्पाद अधीक्षक अजय गौड़ ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि अवैध शराब का कारोबार संचालित किया जा रहा है. जिसके बाद छापेमारी की गई और भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किए गए है. वहीं, मौके पर मौजूद कोडरमा एसपी एम तमिल्वेनन ने बताया कि छापेमारी जारी है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि गोदाम किसका था और कौन-कौन लोग इस अवैध शराब के कारोबार को संचालित कर रहे है.