कोडरमा: रेलवे सुरक्षा बल कोडरमा की टीम ने रेलवे टिकट के अवैध कारोबार का खुलासा करने में कामयाबी पाई है. आरपीएफ ने कोडरमा स्टेशन पर तैनात इंक्वॉयरी क्लर्क को रेलवे ई-टिकट के अवैध कारोबार के मामले में गिरफ्तार किया है. इस मामले में रेलवे सुरक्षा बल कोडरमा पोस्ट में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. साथ ही गिरफ्तार आरोपी को अग्रिम कार्रवाई के लिए धनबाद रेल न्यायालय भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें-ETV BHARAT से बोलीं प्रियंका गांधी, वोट से पहले जनता देखे उनके लिए किसने क्या किया ?
आरपीएफ कोडरमा पोस्ट के निरीक्षक प्रभारी जवाहरलाल ने बताया कि रेलवे विभाग से प्राप्त डाटा के आधार पर जब पर्सनल यूजर आईडी के माध्यम से काटे जा रहे रेलवे ई टिकट के बारे में जानकारी जुटाई गई तो कोडरमा जिले के लरियाडीह निवासी ऐनल कुमार रजक के नाम से पर्सनल यूजर आईडी पंजीकृत पाई गई. इसकी जांच के दौरान यह भी पता चला कि ऐनल रजक कोडरमा स्टेशन पर इंक्वॉयरी क्लर्क के रूप में कार्यरत है.
इसके बाद रेलवे सुरक्षा बल कोडरमा की टीम ने जब इंक्वॉयरी क्लर्क के मोबाइल को चेक किया तो उसके मोबाइल से तीन पर्सनल यूजर आईडी मिलीं. पर्सनल यूजर आईडी को चेक करने पर रेलवे सुरक्षा बल कोडरमा की टीम ने पूर्व में काटे गए 3683 रुपये के 7 टिकट का ब्योरा प्राप्त किया. इसके अलावा आगामी यात्रा के लिए तीन टिकट काटे हुए पाए, जिसकी कीमत 5307 रुपए हैं. रेलवे सुरक्षा बल कोडरमा की टीम ने जब इंक्वॉयरी क्लर्क से पूछताछ की तो उसने बताया कि सभी टिकट जरूरतमंद यात्रियों के लिए काटे गए थे. जिसमें प्रत्येक यात्री से 300 से 400 अधिक लिया गया था. रेलवे ई-टिकट के अवैध कारोबार करने के मामले में रेलवे सुरक्षा बल कोडरमा की टीम ने कोडरमा स्टेशन पर तैनात इंक्वायरी क्लर्क को गिरफ्तार करते हुए उसके मोबाइल को जब्त कर लिया है.