कोडरमा: रंगों के त्योहार होली के मौके पर आपसी प्रेम और भाईचारे को कायम रखते हुए झुमरी तिलैया में अलग-अलग वेशभूषा धारण कर लोगों ने होली मनाई. नटखट ग्रुप ने इस वर्ष एक बार पुनः होली के अवसर पर अपने आकर्षक वेशभूषा से लोगों को काफी आनंदित किया और लोगों का जमकर मनोरंजन किया.
यह भी पढ़ेंः विधायक सरयू राय ने अपने आवास में मनायी होली, कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील
इस दौरान अलग-अलग टोली में युवा ग्रुप होलियाना मूड में नजर आये और होली के गानों पर झूमते रहे.
नटखट ग्रुप के सदस्यों ने भोले शंकर का रूप धारण लोगों का खूब मनोरंजन किया. इस ग्रुप में शामिल युवा अपने अलग-अलग अंदाज में भूत पिशाच बनकर लोगों का मनोरंजन करते रहे.
इस दौरान ग्रुप के सदस्यों ने गांधी स्कूल स्थित नटखट प्ले स्कूल के प्रांगण से निकलकर, रांची-पटना रोड, बाईपास, अड्डी बंगला एवं झंडा चौक आदि इलाकों में घूम-घूम कर लोगों को होली की शुभकामनाएं दी.