कोडरमा: जिला को बेहतर, स्वच्छ और हरा भरा बनाने की दिशा में उपायुक्त आदित्य रंजन के नेतृत्व में 'ग्रीन कोडरमा-क्लीन कोडरमा' अभियान (Green Koderma-Clean Koderma) चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत कोडरमा को स्वच्छ और सुंदर बनाने की कवायद की जा रही है, ताकि कोडरमा जिला एक आकर्षण का केंद्र और अन्य लोगों के लिए प्रेरणादायक बन सके. गौरतलब है कि वैसे कार्यालय या संस्थान जो सबसे ज्यादा स्वच्छ हो और जहां अधिकतम संख्या में पौधे लगाए जाएंगे उन कार्यालय या विद्यालय को जिला प्रशासन द्वारा 15 अगस्त को सम्मानित किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें: चांद से लाई मिट्टी में पहली बार उगाये पौधे, नये अध्ययन में हुए बड़े खुलासे
आंगनवाड़ी केंद्रों में पौधारोपण के निर्देश: कोडरमा उपायुक्त आदित्य रंजन (Koderma DC) के निर्देशानुसार जिले के सभी कार्यालयों और अन्य सरकारी संस्थानों में साफ-सफाई के साथ-साथ पौधारोपण का कार्य किया जा रहा है. इसी कड़ी में कोडरमा जिला समाज कल्याण अधिकारी आरती कुमारी ने जिले के विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों का दौरा कर निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ग्रीन कोडरमा-क्लीन कोडरमा महाअभियान के तहत पौधारोपण भी किया. साथ ही महाभियान को लेकर सभी आंगनवाड़ी केंद्र के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने किया स्कूलों का दौरा: वहीं कोडरमा जिला शिक्षा पदाधिकारी अलका जायसवाल की ओर से भी कोडरमा प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों का दौरा कर ग्रीन कोडरमा क्लीन कोडरमा महाअभियान के तहत विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया. इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी ने विद्यालय में उपस्थित शिक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि विद्यालय में पढ़ रहे विद्यार्थियों के नाम से विद्यालय परिसर में ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण का किया जाए. साथ ही बच्चों को साफ सफाई और पौधारोपण से होने वाले फायदों की जानकारी देने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा बच्चों को अपने-अपने घरों में और आसपास के क्षेत्रों में वृक्षारोपण करने के लिए जागरूक करें.