कोडरमा: जर्मनी के राजदूत वाल्टर जे लिंडनर ने कोडरमा के मेघातरी स्थित करहरिया गांव का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने माइका माइंस से जुड़े बच्चों के साथ संवाद किया और उनका हालचाल जाना. इस दौरान माइका माइंस के बच्चों ने जर्मन राजदूत को स्कूल में पढ़ाए जा रहे राइम्स और कविता भी सुनाईं. बच्चों ने हाथों में तख्तियां लेकर अपनी मांग भी जर्मन राजदूत को बताया और उनके निराकरण की मांग की.
ये भी पढ़ें: कोडरमा रेलवे स्टेशन पर छोटे बच्चों को छोड़कर ट्रेन के आगे कूदी महिला, गृहकलह में दी जान
कोडरमा पहुंचे जर्मनी के राजदूत वाल्टर जे लिंडनर कहा कि वह दो दिनों के लिए झारखंड दौरे पर पहुंचे हैं और मुख्यमंत्री और राज्यपाल से मिलने के बाद उन्होंने कोल माइंस और माइका माइंस के बच्चों से मुलाकात की है और उनकी आर्थिक स्थिति का आकलन भी किया है. जर्मनी के राजदूत वाल्टर जे लिंडनर ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की भी जानकारी ली. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में माइका माइंस और कोल माइंस से जुड़े बच्चों के उत्थान के लिए जर्मन सरकार भारत सरकार के साथ मिलकर कार्य करेगी. उन्होंने कहा कि माइका क्षेत्र से जुड़े बच्चों के हालात में काफी सुधार आ रहा है और माइका क्षेत्र के बच्चे भी लगातार शिक्षा से जुड़कर प्रगति की ओर अग्रसर है.