ETV Bharat / state

नीलांचल एक्सप्रेस से डेढ़ लाख का गांजा बरामद, तस्कर भागने में सफल - 12875 नीलांचल एक्सप्रेस

कोडरमा आरपीएफ ने नीलांचल एक्सप्रेस से 15 पैकेट गांजा बरामद किया है. हालांकि गांजा ले जा रहे तस्कर आरपीएफ को नहीं मिले.

Ganja recovered from Nilanchal Express
नीलांचल एक्सप्रेस से डेढ़ लाख का गांजा बरामद
author img

By

Published : Jul 20, 2022, 11:00 PM IST

कोडरमाः कोडरमा आरपीएफ ने नीलांचल एक्सप्रेस से 15 पैकेट गांजा बरामद किया है. बरामद गांजे का वजन 15 किलो के आस-पास बताया जा रहा है. बरामद गांजे को प्लास्टिक के पैकेट में लपेटकर ले जाया जा रहा था.

जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 12875 नीलांचल एक्सप्रेस में कोडरमा ,हजारीबाग और गोमो आरपीएफ पोस्ट की एस्कॉर्ट पार्टी सवार हुई और यात्रियों के समान की चेकिंग की जाने लगी, तभी जनरल कोच संख्या E .CO.181810/C में चेकिंग के दौरान संदिग्ध अवस्था में एक बैग व दो झोला बरामद हुआ. आस-पास के यात्रियों से ट्रेन एस्कॉर्ट पार्टी द्वारा पूछताछ की गई, लेकिन किसी यात्री ने अपना दावा पेश नहीं किया ,जिसके बाद आरपीएफ जवानों ने संदिग्ध झोला और बैग को जब्त कर लिया. आरपीएफ एस्कॉर्ट्स पार्टी ने जब बरामद समान को चेक किया तो उसमें 15 पैकेट गांजा मिला. गांजे की अनुमानित कीमत 1,42 ,000 रुपये बताई जा रही है. फिलहाल गांजे को जब्त कर आरपीएफ पोस्ट कोडरमा लाया गया है. आरपीएफ ने गांजा को जीआरपी कोडरमा को सौंप दिया है.

कोडरमाः कोडरमा आरपीएफ ने नीलांचल एक्सप्रेस से 15 पैकेट गांजा बरामद किया है. बरामद गांजे का वजन 15 किलो के आस-पास बताया जा रहा है. बरामद गांजे को प्लास्टिक के पैकेट में लपेटकर ले जाया जा रहा था.

जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 12875 नीलांचल एक्सप्रेस में कोडरमा ,हजारीबाग और गोमो आरपीएफ पोस्ट की एस्कॉर्ट पार्टी सवार हुई और यात्रियों के समान की चेकिंग की जाने लगी, तभी जनरल कोच संख्या E .CO.181810/C में चेकिंग के दौरान संदिग्ध अवस्था में एक बैग व दो झोला बरामद हुआ. आस-पास के यात्रियों से ट्रेन एस्कॉर्ट पार्टी द्वारा पूछताछ की गई, लेकिन किसी यात्री ने अपना दावा पेश नहीं किया ,जिसके बाद आरपीएफ जवानों ने संदिग्ध झोला और बैग को जब्त कर लिया. आरपीएफ एस्कॉर्ट्स पार्टी ने जब बरामद समान को चेक किया तो उसमें 15 पैकेट गांजा मिला. गांजे की अनुमानित कीमत 1,42 ,000 रुपये बताई जा रही है. फिलहाल गांजे को जब्त कर आरपीएफ पोस्ट कोडरमा लाया गया है. आरपीएफ ने गांजा को जीआरपी कोडरमा को सौंप दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.