कोडरमा: पुरवसिया कोल साइडिंग से बाढ़ एनटीपीसी जा रही कोयला लदी ट्रेन से शुक्रवार को अचानक धुआं उठने लगा, ट्रेन जब पिपराडीह स्टेशन से गुजरने लगी तो मामले की खबर रेलकर्मियों को लगी. इसके बाद ट्रेन के वैगन से धुआं निकलने की सूचना पिपराडीह स्टेशन मास्टर बीबी सिंह को दी गई. जब तक पिपराडीह स्टेशन मास्टर कुछ उपाय करते, ट्रेन स्टेशन से रवाना हो गई. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना कोडरमा स्टेशन प्रबंधक एके सिंह को दी.
ये भी पढ़ें-कोरोना अटैकः मारवाड़ी कॉलेज के दो शिक्षक कोरोना पॉजिटिव, कैंपस हुआ सील
इस पर कोडरमा स्टेशन प्रबंधक एके सिंह ने दमकल विभाग को सूचना दी और ट्रेन को लूप लाइन में खड़ा करा दिया. इसके बाद यातायात निरीक्षक अरविंद सुमन ने विद्युत सप्लाई बंद कराई और मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद पानी की बौछार कर वैगन से उठते धुएं पर काबू पाया. स्टेशन प्रबंधक एके सिंह ने कहा कि रेल कर्मियों की सतर्कता की वजह से समय रहते कोयले में सुलग रही आग पर काबू पाया गया वर्ना सुलगते कोयले से उठते धुएं विकराल हो सकते थे.