कोडरमा: जिला के सतगावां थाना क्षेत्र स्थित पेट्रो जलप्रपात में वाहन पार्किंग को लेकर जमकर मारपीट हुई है. पेट्रो जलप्रपात से लौटने के क्रम में एक गुट ने दूसरे ग्रुप पर अचानक से हमला बोल (Fight between two groups) दिया. जिसके बाद दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई है. बताया जाता है कि इस मारपीट के दौरान देसी कट्टा भी लहराया गया है.
कोडरमा के पेट्रो जलप्रपात में दो गुटों में मारपीट की घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि बिहार से कुछ लोग पेट्रो जलप्रपात एन्जॉय करने आए हुए थे. जहां पार्किंग के विवाद में मारपीट की घटना हुई. पेट्रो जलप्रपात कमिटी के सदस्यों और बिहार से आए युवकों से पार्किंग को लेकर नोंक-झोंक हो गयी. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों गुटों में जमकर मारपीट होने लगी. इस मारपीट के दौरान आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए और कई चार पहिया वाहन और दो पहिया को क्षत्रिग्रस्त हो गए. साथ ही बताया जाता है कि मारपीट के दौरान देसी कट्टे भी लहराए गए. इस घटना में घायल लोग बिहार के गिरियक और गोविंदपुर के रहने वाले हैं. फिलहाल सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेजा गया है. वहीं सतगावां पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
कोडरमा का पेट्रो जलप्रपात (Patro waterfall of Koderma) पिकनिक स्पॉट है. यहां हजारों की संख्या में लोग आते हैं. इस गर्मी के मौसम में लोग ठंडे पानी में स्नान एवं पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते हैं. बिहार से भी लोग यहां पहुंचते हैं. बिहार में शराबबंदी होने के कारण ऐसे ग्रुप भी यहां आते हैं जो यहां आकर शराब का सेवन करते हैं. क्योंकि बिहार की सीमा से सटे होने के कारण ऐसे लोग अक्सर शराब पीने के लिए कोडरमा आते हैं.