कोडरमा: जिले में मंगलवार शाम से चुनाव प्रचार का शोर थम गया है. अब प्रत्याशी डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाकर मतदाताओं से वोट की अपील करते नजर आएंगे. चुनाव प्रचार का भोंपू बंद होने के साथ ही बरकट्ठा के भाजपा उम्मीदवार जानकी प्रसाद यादव डोर टू डोर अभियान चलाकर मतदाताओं को अपने पक्ष में वोट वोट देने की अपील करने में लग गए हैं. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
भाजपा उम्मीदवार जानकी प्रसाद यादव ने अपनी जीत को सुनिश्चित बताते हुए कहा कि बरकट्ठा की जनता का रुझान उनके पक्ष में हैं. वे डोर टू डोर अभियान चलाकर जनता से आशीर्वाद भी ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड में डबल इंजन की सरकार नहीं, बल्कि ट्रिपल इंजन की बीजेपी सरकार बनेगी, क्योंकि केंद्र में बीजेपी की सरकार, राज्य में बीजेपी की सरकार और बरकट्ठा में भी बीजेपी की सरकार.
इसे भी पढे़ं:- आरजेडी के पक्ष में वोट मांगने पहुंचे मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी, शायराना अंदाज में बीजेपी पर किए तिखे प्रहार
बरकट्ठा विधानसभा का चुनाव त्रिकोणीय हो गया है. यहां मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्याशी जानकी यादव, निर्दलीय प्रत्याशी अमित यादव और राजद प्रत्याशी खालिद खलील के बीच माना जा रहा है. कोडरमा और बरकट्ठा विधानसभा में 12 दिसंबर को मतदान होगा.