कोडरमा: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कोडरमा में भी सावधानियां बरती जा रही है. झुमरीतिलैया शहर के विभिन्न इलाकों में लोग कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर एलर्ट दिखे. रंगों के त्योहार होली के अवसर पर दिनभर शहरी क्षेत्र में सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा.
यह भी पढ़ें: गर्मी के दस्तक देते ही लोहरदगा में गहराया जलसंकट, मार्च में ही सूख गई कोयल और शंख नदी
शहर के मुख्य इलाके झंडा चौक, रांची पटना रोड, कोडरमा स्टेशन आदि इलाकों के सभी दुकानें बंद रही. वहीं, सड़कों पर लोगों की आवाजाही भी कम दिखी. हालांकि, इस दौरान पुलिस की पेट्रोलिंग टीम दिनभर शहर के विभिन्न इलाकों में पूरी मुस्तैदी के साथ पेट्रोलिंग करती नजर आई. बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कोडरमा अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने 28 मार्च की शाम 6 बजे से 30 मार्च की सुबह 6 बजे तक पूरे कोडरमा अनुमंडल क्षेत्र में धारा 144 लागू करने का आदेश दिया था. लोगों से अपील की गई थी कि घरों मे ही रहकर अपने परिवार के साथ होली मनाएं.