कोडरमा: जिला के डोमचांच से लापता युवती का 5 दिन के बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया है. बहरहाल जब युवती के परिजनों का सब्र का बांध टूट गया तो लोग विरोध में सड़क पर उतर आए. मामले का खुलासा नहीं होने पर रविवार शाम आक्रोशित परिजनों के साथ सैकड़ों लोग कोडरमा गिरिडीह मुख्य मार्ग पर उतर गए और बीच सड़क धरने पर बैठ गए. जिसके कारण कई घंटों तक कोडरमा गिरिडीह मुख्य मार्ग जाम रहा.
इसे भी पढ़ें- Bokaro News: आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम, युवती के अपहरण का लगाया आरोप, आरोपियों पर कार्रवाई की मांग
परिजनों की मानें तो इस मामले से जुड़े तमाम सबूत भी पुलिस को परिजनों ने ही दिए हैं. इसके बावजूद अब तक उनकी लापता पुत्री का कुछ भी सुराग नहीं मिल पा रहा है. आक्रोशित लोग सड़क पर आग जलाकर लोग पुलिस के खिलाफ विरोध जताया. वहीं परिजन सड़क के बीचों-बीच कैंडल जलाकर इंसाफ की गुहार भी लगाई. इधर इस मामले पर पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है. वहीं परिजनों का कहना है कि पुलिस साक्ष्य मिटने का इंतजार कर रही है. परिजनों के मुताबिक पांच युवकों ने उनकी पुत्री का अपहरण कर उसकी हत्या कर शव को खदान में फेंक दिया है, लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर रही है.
क्या है मामलाः लापता युवती निजी स्कूल में बतौर शिक्षिका कार्यरत थी. 21 मार्च को लड़की घर से स्कूल और स्कूल से कॉलेज जाने की बात कहकर निकली थी, जिसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल पा रहा है. इधर युवती के लापता होने पर उसके परिजनों ने 5 लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला भी दर्ज कराया था. इस मामले में पुलिस ने अपहरण में इस्तेमाल किए गए एक वाहन समेत तीन लोगों को हिरासत में भी लिया और उससे लगातार पूछताछ जारी है. लेकिन अबतक डोमचांच से लापता युवती का सुराग नहीं मिल पाने से लोग आक्रोशित हैं.