कोडरमा: जिले में पागल कुत्तों का आतंक देखा जा रहा है. कोडरमा नगर पंचायत के अलग-अलग इलाकों में पागल कुत्तों ने तकरीबन 36 से ज्यादा लोगों को निशाना बनाया है. इसमें कई बच्चे भी शामिल हैं. हालांकि कुत्तों के काटने के बाद लोग सदर अस्पताल में एंटी रैबीज का इंजेक्शन लेने के लिए दौड़ते नजर आए.
कुत्तों को पकड़ने की अपील
लोगों ने बताया कि इन दिनों कोडरमा नगर पंचायत के अलग-अलग इलाकों में कुत्तों का आतंक बढ़ गया है. सड़कों पर घूमने वाले आवारा और पागल कुत्ते लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं. लोग पागल कुत्ते के काटे जाने से खौफ में हैं. प्रशासन से समुचित इलाज के साथ-साथ पागल कुत्तों को पकड़ने की अपील भी की है.
ये भी पढ़ें- भ्रष्टाचारियों की चारागाह बनी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, उंगली की ठोकर से उखड़ जाती है पक्की सड़क
एक्सपर्ट टीम नहीं
दूसरी तरफ कोडरमा नगर पंचायत के अधिकारियों ने बताया कि पागल और आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए नगर पंचायत के पास कोई भी एक्सपर्ट टीम नहीं है. ऐसे में दूसरे जिलों से कुत्तों को पकड़ने वाले एक्सपर्ट टीम को बुलाने की तैयारी की जा रही है.