कोडरमा: जिला प्रशासन की ओर से जिले के अलग-अलग इलाकों में रह रहे थर्ड जेंडर के बीच खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया गया. इस दौरान उपायुक्त रमेश घोलप की अगुवाई में मौजूद अधिकारियों ने थर्ड जेंडर के बीच खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया.
इस मौके पर किन्नरों ने जिला प्रशासन से खाना बनाने के लिए गैस उपलब्ध कराने की भी मांग की. गौरतलब है कि लॉकडाउन में रेल परिचालन बंद होने के कारण किन्नरों की आमदनी पूरी तरह से प्रभावित है. ऐसे में उन्हें किसी तरह की दिक्कत ना हो और उनके समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न न हो, इसी के मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से राहत सामग्री उपलब्ध करायी गयी. वहीं, मौके पर उपायुक्त रमेश घोलप ने कहा कि हर जरूरतमंद तक सरकार के निर्देशों के अनुसार राहत पहुंचाई जा रही है. इसके अलावा जिले के सभी आला अधिकारियों की गाड़ियों में खाद्यान्नय सामग्रियों से भरा किट रखा गया है ताकि जो भी जरूरतमंद मिले उसे तत्काल उसी स्थान पर राहत पहुंचाई जा सके.
ये भी पढ़ें- गढ़वाः डैम से दो लोगों की मिली लाश, ग्रामीणों ने जताई हत्या की आशंका
उपायुक्त ने बताया कि इसके अलावा जिला प्रशासन की ओर से फूड बैंक की स्थापना की गई है और वहां से भी लोगों को खाद्य वितरित किया जा रहा है. वहीं, दूसरी बार जिला प्रशासन की ओर से खाद्य सामग्री मिलने के बाद किन्नरों ने खुशी जताई और सरकार के साथ-साथ जिला प्रशासन के प्रति आभार जताया और कहा कि जिला प्रशासन के अधिकारियों ने हर संभव मदद करने का भरोसा दिया है.