ETV Bharat / state

कोडरमा में ढिबरा स्क्रैप चुनने पर प्रशासन ने लगाई रोक, मजदूरों ने 3 जनवरी को दी आंदोलन की चेतावनी - कोडरमा में ढिबरा मजदूरों की बैठक

कोडरमा में जिला प्रशासन ने ढिबरा चुनने पर रोक लगा दी है. जिसके बाद से ढिबरा मजदूरों में आक्रोश है. बुधवार को इन मजदूरों ने बैठक कर प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करने का फैसला लिया है. मजदूरों ने कहा कि ढिबरा चुनने पर रोक लगाने से कई लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है. अगर सरकार इस मामले में कोई अहम फैसला नहीं लेती है 3 जनवरी को आंदोलन किया जाएगा.

Dhibra workers warn of agitation against administration
मजदूरों ने दी आंदोलन की चेतावनी
author img

By

Published : Dec 29, 2021, 12:46 PM IST

Updated : Dec 29, 2021, 1:02 PM IST

कोडरमा: जिले में ढिबरा व्यवसाय के खिलाफ बढ़ रहे कानूनी दबिश को लेकर मजदूरों ने आंदोलन की चेतावनी दी है. डोमचांच प्रखंड के ढोढाकोला के पसिया गांव में ढिबरा स्क्रैप मजदूर संघ के बैनर तले एक बैठक की गई. इस बैठक में हजारों की संख्या में ढिबरा मजदूर उपस्थित हुए. बैठक में निर्णय लिया गया कि 3 जनवरी को ढिबरा मजदूरों पर हो रहे कानूनी कार्रवाई के खिलाफ जिला मुख्यालय के सामने एक दिवसीय धरना दिया जाएगा.

इसे भी पढे़ं: बीड़ी मजदूरों की हकमारी! नहीं मिल रही न्यूनतम मजदूरी, हक दिलाने में प्रशासन भी नाकाम

मजदूरों ने कहा कि इस सुदूरवर्ती इलाके में ढिबरा चुनने के अलावा रोजगार का कोई दूसरा साधन नहीं है. यहां के लोग ढिबरा चुनकर अपना गुजारा करते हैं. पुलिस ढिबरा कारोबारियों पर कार्रवाई कर रही है. प्रशासन की टीम ढिबरा मजदूरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है. जिससे यहां के लोग भूखे मरने को मजबूर हैं. ढिबरा मजदूरों का नेतृत्व कर रहे कृष्णा सिंह घटवार ने कहा कि सरकार जंगली क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए रोजगार का कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं कर रही है. वहीं सरकार ढिबरा के सहारे जीवकोपार्जन कर रहे लोगों पर कार्रवाई कर रही है. जिससे लोग भुखमरी के कगार पर आ गए हैं. कृष्णा सिंह ने कहा कि 3 जनवरी को एक बड़ा धरना प्रदर्शन जिला मुख्यालय के सामने किया जाएगा.

देखें पूरी खबर

ढिबरा मजदूरों ने दी चेतावनी

कोडरमा के जंगली इलाके के ग्रामीण ढिबरा स्क्रैप चुनकर अपनी जीविका चलाते हैं. उनके रोजगार का यही एकमात्र साधन है. ऐसे में कोडरमा जिला प्रशासन जंगली क्षेत्र में ढिबरा स्क्रैप चुनने वालों पर कानूनी कार्रवाई कर रही है. जिससे इन मजदूरों की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई है. प्रशासनिक कार्रवाई के खिलाफ मजदूरों का आक्रोश बढ़ने लगा है. मजदूरों ने 3 जनवरी को आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

कोडरमा: जिले में ढिबरा व्यवसाय के खिलाफ बढ़ रहे कानूनी दबिश को लेकर मजदूरों ने आंदोलन की चेतावनी दी है. डोमचांच प्रखंड के ढोढाकोला के पसिया गांव में ढिबरा स्क्रैप मजदूर संघ के बैनर तले एक बैठक की गई. इस बैठक में हजारों की संख्या में ढिबरा मजदूर उपस्थित हुए. बैठक में निर्णय लिया गया कि 3 जनवरी को ढिबरा मजदूरों पर हो रहे कानूनी कार्रवाई के खिलाफ जिला मुख्यालय के सामने एक दिवसीय धरना दिया जाएगा.

इसे भी पढे़ं: बीड़ी मजदूरों की हकमारी! नहीं मिल रही न्यूनतम मजदूरी, हक दिलाने में प्रशासन भी नाकाम

मजदूरों ने कहा कि इस सुदूरवर्ती इलाके में ढिबरा चुनने के अलावा रोजगार का कोई दूसरा साधन नहीं है. यहां के लोग ढिबरा चुनकर अपना गुजारा करते हैं. पुलिस ढिबरा कारोबारियों पर कार्रवाई कर रही है. प्रशासन की टीम ढिबरा मजदूरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है. जिससे यहां के लोग भूखे मरने को मजबूर हैं. ढिबरा मजदूरों का नेतृत्व कर रहे कृष्णा सिंह घटवार ने कहा कि सरकार जंगली क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए रोजगार का कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं कर रही है. वहीं सरकार ढिबरा के सहारे जीवकोपार्जन कर रहे लोगों पर कार्रवाई कर रही है. जिससे लोग भुखमरी के कगार पर आ गए हैं. कृष्णा सिंह ने कहा कि 3 जनवरी को एक बड़ा धरना प्रदर्शन जिला मुख्यालय के सामने किया जाएगा.

देखें पूरी खबर

ढिबरा मजदूरों ने दी चेतावनी

कोडरमा के जंगली इलाके के ग्रामीण ढिबरा स्क्रैप चुनकर अपनी जीविका चलाते हैं. उनके रोजगार का यही एकमात्र साधन है. ऐसे में कोडरमा जिला प्रशासन जंगली क्षेत्र में ढिबरा स्क्रैप चुनने वालों पर कानूनी कार्रवाई कर रही है. जिससे इन मजदूरों की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई है. प्रशासनिक कार्रवाई के खिलाफ मजदूरों का आक्रोश बढ़ने लगा है. मजदूरों ने 3 जनवरी को आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

Last Updated : Dec 29, 2021, 1:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.