कोडरमा: चंदवारा थाना क्षेत्र के उरवा पंचायत स्तिथ कोटवारडीह डैम के किनारे एक युवक का शव मिला है. शव पानी में रहने के कारण पूरी तरह फूल चुका था. अनुमान लगाया जा रहा है कि कई दिनों से पानी में रहने से शव सड़ रहा था. पुलिस की छानबीन में पता चला है कि युवक धनबाद का रहने वाला था और धनतेरस से लापता था.
ये भी पढ़ें-व्यापारी की हत्या पर भाजपा ने सरकार को ठहराया दोषी, झामुमो का वार-नक्सलवाद खत्म हुआ तो वारदात कैसे हुई
पुलिस के मुताबिक कुछ ग्रामीण डैम की तरफ घूमने गए थे, तभी इनमें से एक ने डैम के किनारे एक शव उतराता देखा. इसके बाद घटना की जानकारी चंदवारा पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस को मृतक के पॉकेट से कुछ कागजात मिले हैं, जिससे मृतक की पहचान दिनेश कुमार गुप्ता के रूप में हुई है. दस्तावेजों के मुताबिक वह धनबाद के गोबिंदपुर का रहने वाला है. पुलिस को जानकारी मिली है कि मृतक सब्जी का व्यापारी था और वह 12 नवम्बर धनतेरस के दिन से ही लापता था. फिलहाल कोडरमा पुलिस धनबाद पुलिस के साथ समन्वय बनाकर पूरे मामले की जांच में जुटी है.