कोडरमा: जिले के कोडरमा घाटी में तेल की लूट की घटना सामने आयी है. दरअसल कच्चा रिफाइन तेल लोड कर बिहार जा रहा टैंकर घाटी में पलट गया. जिसकी सूचना मिलते ही लोग उसे लूटने में लग गए. मौके पर पुलिस के पहुंचने के बाद लूट को रोका जा सका.
ये भी पढ़ें- जब सड़क पर बहने लगी सरसों तेल, कोई बाल्टी, तो कई गैलन लेकर पहंचा लूटने
जिसको जो मिला उसी से तेल की लूट
जैसे ही कोडरमा घाटी के नौंवा माइल के पास रिफाइंड तेल लोड एक टैंकर के पलटने की सूचना मिली. लोगों ने आपाधापी मचाना शुरू कर दिया. जिसे जो मिला उसी को लेकर तेल लूटने टैंकर के पास पहुंच गया. कोई बाल्टी लेकर आया तो कई प्लास्टिक का जार लेकर तो किसी ने घर के बर्तन में ही तेल भरना शुरू कर दिया. महिलाएं भी तेल लूट की इस कोशिश में पुरूषों के साथ हाथ बंटाती दिखीं.
सड़क पर जमा हुआ सैंकड़ों की भीड़
तेल लूटने को लेकर कोडरमा घाटी में सड़क के बीचो बीच सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई. इस वजह से कई घंटे तक हाई-वे पर जाम की स्थिति बनी रही. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस को भीड़ हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा. बाद में मौके पर क्रेन को बुलाकर पलटे टैंकर को सड़क से हटाया गया जिसके बाद जाम समाप्त हुआ.