कोडरमा: सीआरपीएफ लोगों को सुरक्षा मुहैया कराने के साथ साथ सामाजिक जिम्मेदारी भी निभा रही है. कोडरमा के नक्सल प्रभावित प्रखंड सतगावां के दनैया गांव में सिविक एक्शन प्लान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सीआरपीएफ की ओर से ग्रामीणों के बीच साड़ी, धोती, कंबल और मच्छरदानी बांटे गए.
यह भी पढ़ेंःझारखंड : सुदूरवर्ती क्षेत्रों के बच्चों को पढ़ा रहे सीआरपीएफ जवान
नक्सल प्रभावित दनैया गांव बिहार से सटा हुआ है और इस गांव में अमूमन नक्सली गतिविधियां होती रहती हैं. इस स्थिति में पुलिस और पब्लिक के बीच मधुर संबंध हो. इसको लेकर सीआरपीएफ की ओर से सिविक एक्शन प्लान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में गांव की महिलाएं और बुजुर्ग शामिल हुए. सीआरपीएफ जवानों ने ग्रामीणों से कहा कि नक्सलियों से सिर्फ नुकसान हो सकता है. इस स्थिति में नक्सली से संबंधित कोई सूचना मिलती है तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस और सीआरपीएफ को दें, ताकि नक्सलियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा सके.
सीआरपीएफ कमांडेंट परमजीत सिंह ने कहा कि दनैया गांव नक्सल प्रभावित है. इससे सीआरपीएफ की ओर से गांव से सटे जंगल में लगातार एंटी नक्सल मूवमेंट चलाती है. जिसमें ग्रामीणों का सहयोग मिलता है. उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ ने अपनी सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए ग्रामीणों के बीच कंबल, मच्छरदानी, साड़ी और धोती का वितरण किया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी बैजनाथ उरांव ने कहा कि सुदूरवर्ती इलाकों में इस तरह का आयोजन सीआरपीएफ की सराहनीय पहल है. इससे आम लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा.