ETV Bharat / state

Road Accident In Koderma: कोडरमा में बस की चपेट में आने से बाइक सवार दंपती की मौत, पुत्र भी गंभीर रूप से घायल - बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी

कोडरमा में रफ्तार का कहर जारी है. ताजा मामला नवलशाही थाना क्षेत्र का है. जहां बस की टक्कर से बाइक सवार दंपती की मौत हो गई है. वहीं मृतक दंपती के पुत्र का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

http://10.10.50.75//jharkhand/26-July-2023/jh-kod-02-accident-visual-script-jh10009_26072023223002_2607f_1690390802_694.jpg
Couple Died And One Severely Injured In Accident
author img

By

Published : Jul 26, 2023, 11:02 PM IST

कोडरमा: जिले के नवलशाही थाना क्षेत्र के कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग स्थित नवादा चौक के पास बस ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार पति-पत्नी की मौत हो गई है. जबकि बाइक पर बैठा दंपती का पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया है. वहीं मृतक की पहचान 42 वर्षीय मो मंजूर और उसकी 35 वर्षीय पत्नी मुनिया खातून के रूप में की गई है. जबकि उसका आठ वर्षीय पुत्र सुहैल घायल हो गया है.

ये भी पढ़ें-कोडरमा में नदी पार कर स्कूल जाने को मजबूर बच्चे, जान का बना रहता है खतरा

घायल बालक का अस्पताल में चल रहा है इलाजः मृतक दंपती गिरिडीह जिले का बलहरा के निवासी थे. फिलहाल मृतक दंपती के घायल पुत्र सुहैल का इलाज सदर अस्पताल कोडरमा में चल रहा है. जानकारी के अनुसार मंजूर अपने घर गिरिडीह के बलहरा से अपनी पत्नी मुनिया और आठ वर्षीय बेटे सुहैल के साथ बाइक से तिलैया की ओर जा रहा था. इसी दौरान नवादा चौक के पास सामने से आ रही बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. इस घटना में मोटरसाइकिल पर सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दोनों का पुत्र इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया है.

पुलिस ने दोनों वाहन को जब्त कर लियाः इधर, घटना की सूचना मिलते ही नवलशाही थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जानकारी ली. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक और बस को जब्त कर लिया है और दोनों वाहन को थाना ले आयी है. इधर, घटना के बाद से मृतक के परिजन अस्पता पहुंचे. एक साथ दो-दो शव देख कर परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. वहीं परिजनों की चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया.

कोडरमा: जिले के नवलशाही थाना क्षेत्र के कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग स्थित नवादा चौक के पास बस ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार पति-पत्नी की मौत हो गई है. जबकि बाइक पर बैठा दंपती का पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया है. वहीं मृतक की पहचान 42 वर्षीय मो मंजूर और उसकी 35 वर्षीय पत्नी मुनिया खातून के रूप में की गई है. जबकि उसका आठ वर्षीय पुत्र सुहैल घायल हो गया है.

ये भी पढ़ें-कोडरमा में नदी पार कर स्कूल जाने को मजबूर बच्चे, जान का बना रहता है खतरा

घायल बालक का अस्पताल में चल रहा है इलाजः मृतक दंपती गिरिडीह जिले का बलहरा के निवासी थे. फिलहाल मृतक दंपती के घायल पुत्र सुहैल का इलाज सदर अस्पताल कोडरमा में चल रहा है. जानकारी के अनुसार मंजूर अपने घर गिरिडीह के बलहरा से अपनी पत्नी मुनिया और आठ वर्षीय बेटे सुहैल के साथ बाइक से तिलैया की ओर जा रहा था. इसी दौरान नवादा चौक के पास सामने से आ रही बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. इस घटना में मोटरसाइकिल पर सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दोनों का पुत्र इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया है.

पुलिस ने दोनों वाहन को जब्त कर लियाः इधर, घटना की सूचना मिलते ही नवलशाही थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जानकारी ली. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक और बस को जब्त कर लिया है और दोनों वाहन को थाना ले आयी है. इधर, घटना के बाद से मृतक के परिजन अस्पता पहुंचे. एक साथ दो-दो शव देख कर परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. वहीं परिजनों की चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.