ETV Bharat / state

कोडरमाः बैंककर्मी निकला कोरोना पॉजिटिव, सभी कर्मियों को किया गया क्वॉरेंटाइन - कोडरमा में कोविड 19 का मरीज मिला

कोडरमा में यूनियन बैंक के एक कर्मी के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है, जिसके बाद इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया है और सभी कर्मचारियों को क्वॉरेंटाइन में रहने की सलाह दी गई है.

corona positive found in koderma
यूनियन बैंक का कर्मी कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 12:55 PM IST

कोडरमा: जिले में एक बैंककर्मी के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि के बाद हड़कंप मच गया है. गुरुवार देर रात यूनियन बैंक के झुमरी तिलैया शाखा के एक कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शहर के सबसे व्यस्तम इलाके के झंडा चौक को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. वहीं, यूनियन बैंक के तमाम कर्मचारियों को क्वॉरेंटाइन में रहने की सलाह दी गई है.

देखें पूरी खबर

खंगाला जा रहा कांटेक्ट लिस्ट

दरअसल, जिस बैंककर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वह गुरुवार शाम तक यूनियन बैंक के झुमरी तलैया में अपनी ड्यूटी कर रहा था और अचानक तबीयत बिगड़ने की स्थिति में अस्पताल जाकर जांच कराई तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बहरहाल, बैंककर्मी होने के नाते कई लोग उसके संपर्क में आए थे. ऐसे में बैंककर्मी के कांटेक्ट लिस्ट को भी खंगाला जा रहा है और सभी लोगों को चिन्हित कर उनके सैंपल लिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-हजारीबागः तालाब और डोभा योजना में लाखों के गबन का मामला, जनप्रतिनिधि और सरकारी कर्मी के खिलाफ FIR दर्ज

यह पहला मौका है जब कोडरमा जिले के शहरी इलाके में कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित हुआ हो. संक्रमित बैंककर्मी बोकारो जिले का रहने वाला है और वह झुमरी तिलैया शहर में लॉज में रहा करता था और होटल में खाना खाया करता था. ऐसे में प्रभावित इलाके को पूरी तरह से सेनेटाइज किया जा रहा है.

नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेश कुमार ने बताया कि एहतियात के तौर पर सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं और जो लोग बैंककर्मी के संपर्क में आए होंगे सभी लोगों की सैंपलिंग की जाएगी. उन्होंने बताया कि फिलहाल झुमरी तिलैया के झंडा चौक और इसके आसपास के इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.

कोडरमा: जिले में एक बैंककर्मी के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि के बाद हड़कंप मच गया है. गुरुवार देर रात यूनियन बैंक के झुमरी तिलैया शाखा के एक कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शहर के सबसे व्यस्तम इलाके के झंडा चौक को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. वहीं, यूनियन बैंक के तमाम कर्मचारियों को क्वॉरेंटाइन में रहने की सलाह दी गई है.

देखें पूरी खबर

खंगाला जा रहा कांटेक्ट लिस्ट

दरअसल, जिस बैंककर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वह गुरुवार शाम तक यूनियन बैंक के झुमरी तलैया में अपनी ड्यूटी कर रहा था और अचानक तबीयत बिगड़ने की स्थिति में अस्पताल जाकर जांच कराई तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बहरहाल, बैंककर्मी होने के नाते कई लोग उसके संपर्क में आए थे. ऐसे में बैंककर्मी के कांटेक्ट लिस्ट को भी खंगाला जा रहा है और सभी लोगों को चिन्हित कर उनके सैंपल लिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-हजारीबागः तालाब और डोभा योजना में लाखों के गबन का मामला, जनप्रतिनिधि और सरकारी कर्मी के खिलाफ FIR दर्ज

यह पहला मौका है जब कोडरमा जिले के शहरी इलाके में कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित हुआ हो. संक्रमित बैंककर्मी बोकारो जिले का रहने वाला है और वह झुमरी तिलैया शहर में लॉज में रहा करता था और होटल में खाना खाया करता था. ऐसे में प्रभावित इलाके को पूरी तरह से सेनेटाइज किया जा रहा है.

नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेश कुमार ने बताया कि एहतियात के तौर पर सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं और जो लोग बैंककर्मी के संपर्क में आए होंगे सभी लोगों की सैंपलिंग की जाएगी. उन्होंने बताया कि फिलहाल झुमरी तिलैया के झंडा चौक और इसके आसपास के इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.