कोडरमा: लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण के बीच बाजार पूरी तरह बंद हैं. जिससे छोटे-मोटे कारोबारी और रोजमर्रा की जिंदगी जीने वाले लोग अपना व्यवसाय बदल कर आजीविका चला रहे हैं.
कारोबार बदलने को मजबूर लोग
कोडरमा जिले में कई ऐसे लोग हैं, जिनका लॉकडाउन के कारण व्यवसाय प्रभावित हो गया है. इस वजह से उन्होंने अपना कारोबार बदल लिया है. इन दिनों वो ठेले पर सब्जी और फल बेचकर गुजारा चला रहे हैं. या यूं कहें लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण ने लोगों को अपना कारोबार बदलने के लिए मजबूर कर दिया है. झाल-मुड़ही का व्यवसाय करने वाले मनोज कुमार ने बताया कि वह सालों से अपने इसी ठेले पर झाल-मुड़ही और चना सत्तू बेचा करते थे, लेकिन लॉकडाउन के कारण उनका यह धंधा बंद हो गया और अब वे सब्जी बेच रहे हैं.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन में भी मुस्तैदी से ड्यूटी कर रहे हैं पोस्टमैन, चिट्ठी के अलावा पहुंचा रहे हैं अन्य सुविधाएं
कारोबार बदलकर लोग चला रहे हैं अपनी आजीविका
इसके अलावा कोडरमा में कई ऐसे लोग भी हैं जो फेरी लगाकर सालों से कपड़ा बेचा करते थे, लेकिन अब वे ठेले पर तरबूज बेच रहे हैं. लॉकडाउन के कारण रोज कमाने खाने वाले लोगों के बीच कई तरह की बुनियादी समस्या हो गई है और इन्हीं समस्याओं से निपटारे के लिए वो अपना कारोबार बदलकर अपनी आजीविका चला रहे हैं और परिवार का गुजर-बसर कर रहे हैं.