कोडरमा: कोरोना ने एक बार फिर से पैर पसारना शुरू कर दिया है. कोरोना की दूसरी लहर के बाद एक बार फिर से प्रवासी मजदूर अपने-अपने घर को लौटने लगे हैं. महाराष्ट्र, पंजाब, मध्य प्रदेश और दिल्ली में काम करने वाले प्रवासी मजदूर भारी संख्या में अपने-अपने घरों को लौट रहे हैं. इसकी सूचना मिलते ही एसडीओ मनीष कुमार ने कोडरमा स्टेशन पर कोरोना जांच कैंप लगाने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया है.
ये भी पढ़ें-धनबाद में बिना मास्क पकड़े गए तो पढ़ना होगा कोरोना का पाठ, सेन्सेटाइजेशन कैंप में लग रही 'क्लास'
स्टेशन परिसर का मुआयना
इन राज्यों से चलने वाली अधिकांश ट्रेनें सुबह करीब चार से छः बजे के बीच कोडरमा स्टेशन से गुजरती है और सुबह के वक्त कोडरमा स्टेशन पर कोरोना जांच की टीम के नहीं होने से अधिकांश यात्री बगैर जांच कराए ही घर को लौट रहे थे, इसकी सूचना मिलते ही डीडीसी आर रॉनिटा और एसडीओ मनीष कुमार कोडरमा रेलवे स्टेशन पहुंचे और पूरे स्टेशन परिसर का मुआयना किया.
स्टेशन प्रबंधक को दिशा-निर्देश
एसडीओ मनीष कुमार ने मौके पर उपस्थित स्टेशन प्रबंधक को कई दिशा-निर्देश दिए. वहीं, सिविल सर्जन को निर्देशित करते हुए एसडीओ मनीष कुमार ने कहा कि वे दोपहर के बजाय सुबह 3 से 9 बजे तक कोरोना जांच के लिए स्पेशल कैंप लगाकर दिल्ली, मुंबई, पंजाब जैसे शहरों से आने वाले लोगों की कोरोना जांच करना सुनिश्चित करें. वहीं, एसडीओ मनीष कुमार ने कहा कि शत-प्रतिशत लोगों की कोरोना जांच होना अति आवश्यक है, ताकि आने वाले समय में कोरोना पर काबू पाया जा सके.