कोडरमा: प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर राज्य के प्रत्येक जिला मुख्यालय में पेट्रोल, डीजल और पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़ती कीमत को लेकर कांग्रेस की तरफ से धरना दिया गया. धरने के माध्यम से कांग्रेस ने मोदी सरकार से पेट्रोल,डीजल और गैस सिलेंडर में हो रही मूल्य वृद्धि को कम करने की मांग की गई.
धरना शुरू करने से पहले कांग्रेसियों ने पहले संत रैदास जयंती पर संत रविदास के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. धरना की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मनोज सहाय पिंकू ने किया.
इसे भी पढ़ें-संदिग्ध गाड़ी केस: मुंबई क्राइम ब्रांच को मिले अहम सुराग, जब्त किए सीसीटीवी फुटेज
रसोई गैस की भी बढ़ी कीमत
धरने को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता आबिद अंसारी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा गरीबों के हक की लड़ाई लड़ती आई हैं, जबकि मोदी सरकार पूंजीपतियों की गुलामी कर पेट्रोल, डीजल और पेट्रोलियम पदार्थ में अप्रत्याशित वृद्धि करती आ रही है. वहीं कांग्रेस प्रदेश महिला सचिव अर्चना सिंह ने कहा कि रसोई गैस की बढ़ती कीमतों ने रसोई का जायका ही बिगाड़ दिया है.