कोडरमा: झुमरी तिलैया स्तिथ झंडा चौक पर कांग्रेस पार्टी की ओर से जय भारत सत्याग्रह सभा का आयोजन किया गया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सांसद सदस्यता खत्म किए जाने के विरोध में पार्टी लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है और सत्याग्रह सभा के जरिए विभिन्न जिलों में जाकर लोगो में केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रोश को टटोलने में जुटी है. कोडरमा के झुमरी तिलैया में आयोजित जय भारत सत्याग्रह सभा में प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और विधायक प्रदीप यादव समेत कई आला नेता पहुंचे और सभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार के विरोध में आवाज बुलंद की.
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि राम के नाम पर भाजपा लोगों को दिगभ्रमित कर रही है और बीजेपी के लोग देश में द्वेष फैलाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी ने ही राम के चरितार्थ और पुरुषार्थ का परिचय दिया था. वहीं प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि पूरे देश में आर्थिक असमानता बढ़ती जा रही है. अमीर और अमीर होता जा रहा है जबकि गरीब और गरीब बनता जा रहा है. यह सरकार गरीबों के बजाय पूंजीपतियों को आगे बढ़ाने में जुटी है.
वहीं, मीडिया से बात करते हुए पार्टी के झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि जय भारत सत्याग्रह सभा का कोडरमा 19वां पड़ाव है. पार्टी अब तक सभी जिलों में गई है. लोग कांग्रेस नेता राहुल गांधी के प्रति समर्थन और प्यार जता रहे हैं, जबकि केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ लोगों में आक्रोश देखा जा रहा हैं.