कोडरमा: जिले के सतगावां थाना क्षेत्र के नासरगंज में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के मद्देनजर स्थानीय लोगों के आंदोलन ने उग्र रूप ले लिया है. सुबह से स्थानीय सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस और आक्रोशित लोगों के बीच हंगामा बढ़ गया. लोगों की पत्थरबाजी की घटना के बाद पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा और लाठियां भी भांजनी पड़ी.
स्थिति तनावपूर्ण
बता दें कि लोगों ने प्रदर्शन करते हुए स्थानीय गीता क्लीनिक में तोड़फोड़ की और आगजनी की घटना को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार, आक्रोशित लोगों ने गीता क्लीनिक में रखे गए कई मेडिकल इक्विपमेंट भी आग के हवाले कर दिए हैं. फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.
ये भी पढ़ें- आत्मनिर्भर भारत योजना से जुड़ रहे प्रवासी मजदूर, पीडीएस के माध्यम से बांटे जाएंगे खाद्यान्न
विधि व्यवस्था बहाल करने की कोशिश
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही एसपी एहतेशाम वकारीब और एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं. वहीं, दूसरी तरफ स्थिति को देखते हुए विधि व्यवस्था बहाल करने में पुलिस प्रशासन जुटी हुई.