कोडरमा: झुमरी तिलैया नगर परिषद ने अवैध रूप से बने मार्केट और कॉम्प्लेक्स पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. झुमरी तिलैया शहर के स्टेशन रोड में स्थित देव श्री मार्केट कॉम्प्लेक्स के ऊपरी दो फ्लोर को ध्वस्त करने में नगर परिषद के कर्मचारी सोमवार से लग गए हैं और बहुत जल्द ही कॉम्प्लेक्स के दो फ्लोर को ध्वस्त कर दिया जाएगा.
देव श्री मार्केट कॉम्प्लेक्स के मालिक को ऊपरी दो फ्लोर को खाली करने का अंतिम नोटिस भेजा गया था, लेकिन मालिक ने इसमें कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई, जिसके बाद झुमरी तिलैया नगर परिषद के नगर प्रशासक कौशलेश कुमार कई कर्मचारियों को लेकर देव श्री मार्केट कॉम्प्लेक्स पहुंचे और ऊपरी दो फ्लोर को ध्वस्त करने में लग गए. इधर कॉम्प्लेक्स को तोड़ने की कार्रवाई को लेकर स्टेशन रोड के दोनों छोर पर बैरिकेडिंग कर दी गई है, साथ ही मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात कर दिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें: लाखों रुपये की लागत से बना मॉडलर टॉयलेट हुआ बेकार, शौचालय में गंदगी का अंबार
नगर बायलॉज के उल्लंघन पर कार्रवाई
झुमरी तिलैया नगर परिषद के विशेष पदाधिकारी कौशलेश कुमार ने बताया कि कॉम्प्लेक्स का ऊपरी दो फ्लोर अवैध रूप से बनाए गए हैं और इसको लेकर मालिक को नोटिस भी भेजा गया था, लेकिन उन्होंने नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया, जिसके बाद कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि नगर बायलॉज का उल्लंघन कर बनाए गए मार्केट कॉम्प्लेक्स पर निरंतर कार्रवाई की जाएगी, किसी ने पार्किंग की जगह दुकानें बना दी है तो किसी ने मार्केट का नक्शा पास नहीं कराया है वैसे लोगो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.