ETV Bharat / state

लगातार हो रही बारिश से कोडरमा के चंदवारा प्रखंड में दूधी नदी पर बना पुल टूटा, दर्जनों गांव मुख्यालय से कटे - etv news

कोडरमा के चंदवारा प्रखंड में दूधी नदी पर बना पुल टूट गया है. इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पुल टूटने से दर्जनों गांवों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से टूट गया है.

Bridge on Dudhi river in koderma
Bridge on Dudhi river in koderma
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 24, 2023, 3:27 PM IST

दूधी नदी पर बना पुल टूटा

कोडरमा: जिले के चंदवारा प्रखंड के दूधी नदी पर बना पुल टूट गया है, जिससे दर्जनों गांव का संपर्क जिला मुख्यालय और प्रखंड मुख्यालय से दूर हो गया है. बता दें कि पिछले तीन दिनों से कोडरमा जिले में लगातार बारिश हो रही है. दूधी नदी में तेज बहाव होने के कारण पुल का पिलर क्षतिग्रस्त हो गया और पुल के बीच का हिस्सा टूटकर नदी में गिर गया है. इसके साथ ही दूधी नदी में पानी का तेज बहाव भी देखा जा रहा है. बहरहाल, ऐहतिहात के तौर पर टूटे हुए पुल के दोनों छोर पर बैरिकेडिंग कर दी गई है ताकि लोगों की आवाजाही ना हो सके.

यह भी पढ़ें: Video: बारिश के कारण भैरवी नदी का बढ़ा जल स्तर, छिलका पुल के ऊपर से बह रहा पानी

गौरतलब है कि पुल टूटने के कारण चंदवारा प्रखंड के कांको, बड़की धामराय, छोटकी धामराय, मझगवां, तिलैया डैम, कांटी और सिमरिया समेत दर्जनों गांव का संपर्क आपस में टूट गया है. इसके अलावा जिला मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय और स्कूल कॉलेज जाने के लिए लोगों को लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है. इलाके के मुखिया सरयू वर्मा ने बताया कि पुल टूट जाने के कारण लोगों की आवाजाही बाधित हो गई है. उन्होंने बताया कि यह पुल 1997 में बना था, जो हल्की बारिश में ही टूट गया. उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द इसे ठीक कराने की अपील की.

लोगों पर टूटा मुसीबतों का पहाड़: वहीं स्थानीय लोगों के मुताबिक पुल टूट जाने के कारण उन पर मुसीबत का पहाड़ टूट गया है. हर उम्र के लोगों को गांव से आवाजाही करने में परेशानी हो रही है. एक गांव से दूसरे गांव जाने में लंबा सफर तय करना पड़ रहा है. पुल के टूट जाने से गांव के बच्चों को स्कूल जाने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

इधर, जिले के उप विकास आयुक्त रितुराज ने प्रभावित इलाके का द्वारा किया और पुल निर्माण होने तक वैकल्पिक मार्ग से लोगों से आवाजाही करने की अपील की. उन्होंने बताया कि नदी में तेज बहाव के कारण पुल का बीच का हिस्सा टूट गया है, लेकिन जल्द से जल्द पुल निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

दूधी नदी पर बना पुल टूटा

कोडरमा: जिले के चंदवारा प्रखंड के दूधी नदी पर बना पुल टूट गया है, जिससे दर्जनों गांव का संपर्क जिला मुख्यालय और प्रखंड मुख्यालय से दूर हो गया है. बता दें कि पिछले तीन दिनों से कोडरमा जिले में लगातार बारिश हो रही है. दूधी नदी में तेज बहाव होने के कारण पुल का पिलर क्षतिग्रस्त हो गया और पुल के बीच का हिस्सा टूटकर नदी में गिर गया है. इसके साथ ही दूधी नदी में पानी का तेज बहाव भी देखा जा रहा है. बहरहाल, ऐहतिहात के तौर पर टूटे हुए पुल के दोनों छोर पर बैरिकेडिंग कर दी गई है ताकि लोगों की आवाजाही ना हो सके.

यह भी पढ़ें: Video: बारिश के कारण भैरवी नदी का बढ़ा जल स्तर, छिलका पुल के ऊपर से बह रहा पानी

गौरतलब है कि पुल टूटने के कारण चंदवारा प्रखंड के कांको, बड़की धामराय, छोटकी धामराय, मझगवां, तिलैया डैम, कांटी और सिमरिया समेत दर्जनों गांव का संपर्क आपस में टूट गया है. इसके अलावा जिला मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय और स्कूल कॉलेज जाने के लिए लोगों को लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है. इलाके के मुखिया सरयू वर्मा ने बताया कि पुल टूट जाने के कारण लोगों की आवाजाही बाधित हो गई है. उन्होंने बताया कि यह पुल 1997 में बना था, जो हल्की बारिश में ही टूट गया. उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द इसे ठीक कराने की अपील की.

लोगों पर टूटा मुसीबतों का पहाड़: वहीं स्थानीय लोगों के मुताबिक पुल टूट जाने के कारण उन पर मुसीबत का पहाड़ टूट गया है. हर उम्र के लोगों को गांव से आवाजाही करने में परेशानी हो रही है. एक गांव से दूसरे गांव जाने में लंबा सफर तय करना पड़ रहा है. पुल के टूट जाने से गांव के बच्चों को स्कूल जाने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

इधर, जिले के उप विकास आयुक्त रितुराज ने प्रभावित इलाके का द्वारा किया और पुल निर्माण होने तक वैकल्पिक मार्ग से लोगों से आवाजाही करने की अपील की. उन्होंने बताया कि नदी में तेज बहाव के कारण पुल का बीच का हिस्सा टूट गया है, लेकिन जल्द से जल्द पुल निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.