ETV Bharat / state

पानी की जद्दोजहद के कारण नहीं होती कुवारों की शादी, चुआं खोदकर प्यास बुझाते हैं ग्रामीण - पानी के कारण युवाओं की नहीं हो रही शादी

कोडरमा के नीमाडीह गांव में पानी को लेकर हालात बदतर हैं. स्थिति ऐसी कि पानी की व्यवस्था करने के लिए ग्रामीणों को घंटों मेहनत करनी पड़ती है. ग्रामीण चुआं खोदकर प्यास बुझाने को मजबूर हैं.

nimadih village of koderma
कोडरमा के नीमाडीह गांव में पानी की समस्या
author img

By

Published : Jul 26, 2021, 8:36 PM IST

Updated : Jul 26, 2021, 10:33 PM IST

कोडरमा: डोमचांच प्रखंड के कुंडीधनवार पंचायत के नीमाडीह गांव में पानी के लिए जद्दोजहद का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हर दिन पानी की व्यवस्था करने में लोगों को चार घंटे का वक्त लगता है. ग्रामीण चुआं खोदकर पानी पीने को मजबूर हैं. पानी की जद्दोजहद के कारण कोई अपनी बेटी का रिश्ता इस गांव में नहीं रहना चाहता.

यह भी पढ़ें: झारखंड का 'बुंदेलखंड': चतरा के 8 गांव जहां पानी के अभाव में नहीं बजती शहनाई, गर्मी में नहाना छोड़ देते हैं लोग

पानी के कारण चौपट हो रहा युवाओं का भविष्य

गांव की महिलाएं बताती हैं कि उन लोगों की जिंदगी किसी तरह कट रही है. लेकिन ऐसी स्थिति रही तो उनके बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो सकता है. गांव में कोई अपनी बेटी का शादी नहीं करना चाहता और इसके कारण युवाओं की उम्र निकलती जा रही है. गांव में जो लोग रिश्ता लेकर आते हैं, पहले पानी की ही बात करते हैं. जब यह पता चलता है कि पानी के लिए घंटों जद्दोजहद करनी पड़ती है तब लोग वापस लौट जाते हैं.

देखें स्पेशल रिपोर्ट

पानी के लिए घंटों करते हैं जद्दोजहद

करीब 500 की आबादी वाले नीमाडीह गांव के लोग केशो नदी पर निर्भर हैं. नहाने से लेकर पीने तक में इसी नदी के पानी का इस्तेमाल करते हैं. गांव के लोगों का हर दिन तीन से चार घंटे का वक्त नदी के किनारे गुजरता है. पीने के पानी का इंतजाम करने में घंटों जाते हैं. लोगों का कहना है कि कई वर्षों से यहां पानी की समस्या है लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं देता.

nimadih village of koderma
ग्रामीण चुआं खोदकर पानी पीने को मजबूर हैं.

दम तोड़ रही सभी योजनाएं

गांव में जलापूर्ति योजनाएं भी बहाल की गई है लेकिन इस गांव में सारी योजनाएं दम तोड़ रही है. गांव में पानी का लेयर ही नहीं है. उपायुक्त आदित्य रंजन से जब इसको लेकर सवाल किया गया तब उन्होंने कहा कि इसके लिए गांव में अधिकारियों को भेजा जाएगा. ग्रामीणों को जो भी दिक्कत होगी, उसका समाधान किया जाएगा. उम्मीद है समस्या को लेकर जल्द पहल की जाएगी ताकि गांव के लोगों को इस जद्दोजहद से छुटकारा मिले और आने वाली पीढ़ियों को भी परेशानी न झेलनी पड़े.

nimadih village of koderma
बारिश के दिनों में नदी में तो पानी रहता है लेकिन गर्मी में पूरी तरह नदी सूख जाती है.

कोडरमा: डोमचांच प्रखंड के कुंडीधनवार पंचायत के नीमाडीह गांव में पानी के लिए जद्दोजहद का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हर दिन पानी की व्यवस्था करने में लोगों को चार घंटे का वक्त लगता है. ग्रामीण चुआं खोदकर पानी पीने को मजबूर हैं. पानी की जद्दोजहद के कारण कोई अपनी बेटी का रिश्ता इस गांव में नहीं रहना चाहता.

यह भी पढ़ें: झारखंड का 'बुंदेलखंड': चतरा के 8 गांव जहां पानी के अभाव में नहीं बजती शहनाई, गर्मी में नहाना छोड़ देते हैं लोग

पानी के कारण चौपट हो रहा युवाओं का भविष्य

गांव की महिलाएं बताती हैं कि उन लोगों की जिंदगी किसी तरह कट रही है. लेकिन ऐसी स्थिति रही तो उनके बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो सकता है. गांव में कोई अपनी बेटी का शादी नहीं करना चाहता और इसके कारण युवाओं की उम्र निकलती जा रही है. गांव में जो लोग रिश्ता लेकर आते हैं, पहले पानी की ही बात करते हैं. जब यह पता चलता है कि पानी के लिए घंटों जद्दोजहद करनी पड़ती है तब लोग वापस लौट जाते हैं.

देखें स्पेशल रिपोर्ट

पानी के लिए घंटों करते हैं जद्दोजहद

करीब 500 की आबादी वाले नीमाडीह गांव के लोग केशो नदी पर निर्भर हैं. नहाने से लेकर पीने तक में इसी नदी के पानी का इस्तेमाल करते हैं. गांव के लोगों का हर दिन तीन से चार घंटे का वक्त नदी के किनारे गुजरता है. पीने के पानी का इंतजाम करने में घंटों जाते हैं. लोगों का कहना है कि कई वर्षों से यहां पानी की समस्या है लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं देता.

nimadih village of koderma
ग्रामीण चुआं खोदकर पानी पीने को मजबूर हैं.

दम तोड़ रही सभी योजनाएं

गांव में जलापूर्ति योजनाएं भी बहाल की गई है लेकिन इस गांव में सारी योजनाएं दम तोड़ रही है. गांव में पानी का लेयर ही नहीं है. उपायुक्त आदित्य रंजन से जब इसको लेकर सवाल किया गया तब उन्होंने कहा कि इसके लिए गांव में अधिकारियों को भेजा जाएगा. ग्रामीणों को जो भी दिक्कत होगी, उसका समाधान किया जाएगा. उम्मीद है समस्या को लेकर जल्द पहल की जाएगी ताकि गांव के लोगों को इस जद्दोजहद से छुटकारा मिले और आने वाली पीढ़ियों को भी परेशानी न झेलनी पड़े.

nimadih village of koderma
बारिश के दिनों में नदी में तो पानी रहता है लेकिन गर्मी में पूरी तरह नदी सूख जाती है.
Last Updated : Jul 26, 2021, 10:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.